चंडीगढ़: बीजेपी सांसद किरण खेर के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. इसके बाद उनको जीएमसीएच 32 में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात को बिस्तर से उठते समय ये फ्रैक्चर हुआ है.
बता दें कि जब उनके हाथ में दर्द हुआ तो उन्होंने जीएमसीएच 32 एक्स-रे करवाने का फैसला लिया और जब डॉक्टर ने एक्स-रे करवाया तो पता चला कि उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है.
ऐसा नहीं है कि किरण खेर के फ्रैक्चर का मामला पहली बार आया हो. इससे पहले जब वो साल 2018 में पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन को एयरपोर्ट लेने पहुंची तो उनका रनवे पर पैर फिसल गया था और वो कंधे के बल गिर गई थी, जिसके बाद उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया था.
ये भी पढ़ें- हिसार: डेयरी पर सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी, जांच के लिए भेजे सैंपल