दिल्ली/चंडीगढ़: पानी की समस्या को लेकर भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखा है. सांसद ने खत में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना 'हर घर में नल और हर नल में जल' इस तरफ 2024 तक भी पूरा नहीं हो पाएगा. जुई नहर, दादरी फीडर , बौंद डिस्ट्रीब्यूटरी, सांगा माइनर के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. जिस ओर हमें ध्यान देने की जरुरत है.
खत के बारे में बताते हुए धर्मबीर सिंह ने कहा कि इन नहरों की कैपेसिटी को बढ़ाएं बिना हर घर में नल और हर नल में जल नहीं दिया जा सकता है, इसलिए जरूरी है कि सीएम अपने द्वारा की गई योजनाओं को एक बार फिर रिव्यू कराएं. सांसद ने कहा कि साढ़े तीन साल पहले इन नहरों में पानी पहुंचाने की घोषणा की गई खी, लेकिन अबतक घोषणाएं पूरी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार ने मारुति कंपनी के सामने प्लांट शिफ्ट करने के लिए रखे 3 विकल्प
धर्मबीर सिंह ने कहा कि 2014 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कमान संभालते ही हरियाणा की हर टेल तक पानी पहुंचाने का सपना देखा था. कई जगह पानी पहुंचा भी है, लेकिन महेंद्रगढ़, भिवानी और दादरी जिले में कई पुरानी नहरें की क्षमता लगातार घट रही है. जुई फीडर के लिए मुख्यमंत्री ने पैसा भी अलॉट किया था, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ पाया है.