मेरठ/चंडीगढ़: शामली जिले में बुधवार से हो रही तेज बारिश ने एक परिवार पर कहर बरपाया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से एक मकान गिर गया. जिसके मलबे में दबने से मां और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. मकान के गिरते ही पड़ोसी वहां इकट्ठा हो गए.
लोगों ने मलबे में दबे बच्चों और मां को बाहर निकाला. चारों को लेकर वे जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने सबको मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मकान की छत गिरने से हुआ हादसा
बुधवार की सुबह से हो रही बारिश के चलते एक मकान गिर गया. मकान के मलबे में दबने से मां और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. आपको बता दें कि हादसे के वक्त 36 साल की अफसाना अपने 14 साल के बेटे सुहेल, 12 साल की बेटी सानिया और 10 साल के बेटे इरम के साथ घर में सो रही थी. जबकि उसका पति और एक बेटा कहीं बाहर गया हुआ था. जिसकी वजह से परिवार में पति और एक बेटा ही बचे हैं.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: जलघर में गिरे तीन बच्चे, 2 की डूबने से मौत, 10 साल का ऋतिक बाल-बाल बचा
बताया जा रहा है कि अफसाना के मकान की छत लकड़ी की कड़ियों से बनी हुई थी. बारिश में छत पर पड़ी मिट्टी का वजन बढ़ गया. जिससे मकान भर-भराकर गिर गया. जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हो गया. परिजन पीड़ित परिवार के लिए पक्का मकान और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं. दरअसल अफसाना के पति रेहड़ा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे.
ये भी पढे़ं- पलवल: नाबालिग छात्रा को घर के बाहर से उठा ले गए, फिर नशीला पदार्थ पिलाकर किया गैंगरेप