ETV Bharat / state

1 लाख से ज्यादा पात्र सक्षम युवाओं को मिल रहा बेरोजगारी भत्ता- हरियाणा रोजगार विभाग

बेरोजगार युवाओं को सक्षम बनाने के लिए चलाई जा रही ‘सक्षम युवा योजना’ के तहत पात्र सक्षम युवाओं को प्रति महीने लगभग 21 करोड़ रुपये बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए जा रहे हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

More than 1 lakh eligible youth are getting unemployment allowance in haryana
More than 1 lakh eligible youth are getting unemployment allowance in haryana
author img

By

Published : May 2, 2020, 7:48 AM IST

Updated : May 2, 2020, 9:25 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को सक्षम बनाने के लिए चलाई जा रही ‘सक्षम युवा योजना’ के तहत कुल 1 लाख 41 हजार 770 पात्र सक्षम युवाओं को प्रति महीने लगभग 21 करोड़ रुपये बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए जा रहे हैं.

योजना के अनुसार पंजीकृत सक्षम युवाओं को जहां अप्रैल 2020 महीने का बेरोजगारी भत्ता व ऑनरेरी असाइनमेंट का शीघ्र ही भुगतान किया जाएगा. वहीं आगामी महीनों में भी ये जारी रहेगा.

रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार विभाग द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए ‘सक्षम युवा योजना’ चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत पंजीकृत पात्र स्नातकोत्तर युवा को 3,000 रुपये, स्नातक युवा को 1500 रुपये और दस जमा दो कक्षा पास युवा को 900 रुपये प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है.

इसके साथ ही इन पंजीकृत सक्षम युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों या बोर्ड में एक महीने में अधिकतम 100 घंटे का काम देकर उसकी एवज में 6,000 तक का मानदेय दिया जाता है. ये मानदेय किसी भी महीने में उस सक्षम युवा द्वारा वास्तव में किए गए कार्य के अनुसार दिया जाता है.

अप्रैल, 2020 में खाद्य एवं पूर्ति विभाग, कृषि विभाग, नगर पालिकाओं, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचायत विभाग, हैफेड और उपायुक्त कार्यालयों समेत विभिन्न विभागों में कुल 7,071 सक्षम युवाओं को ऑनरेरी असाइनमेंट के लिए लगाया गया, जिनमें से 5,224 युवा काम पर आए.

उन युवाओं को विभाग द्वारा प्रस्तुत उपस्थिति के अनुसार मानदेय दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग में कार्य करने वाले किसी भी सक्षम युवा की उपस्थिति होने पर मानदेय में कटौती नहीं की जाएगी.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को सक्षम बनाने के लिए चलाई जा रही ‘सक्षम युवा योजना’ के तहत कुल 1 लाख 41 हजार 770 पात्र सक्षम युवाओं को प्रति महीने लगभग 21 करोड़ रुपये बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए जा रहे हैं.

योजना के अनुसार पंजीकृत सक्षम युवाओं को जहां अप्रैल 2020 महीने का बेरोजगारी भत्ता व ऑनरेरी असाइनमेंट का शीघ्र ही भुगतान किया जाएगा. वहीं आगामी महीनों में भी ये जारी रहेगा.

रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार विभाग द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए ‘सक्षम युवा योजना’ चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत पंजीकृत पात्र स्नातकोत्तर युवा को 3,000 रुपये, स्नातक युवा को 1500 रुपये और दस जमा दो कक्षा पास युवा को 900 रुपये प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है.

इसके साथ ही इन पंजीकृत सक्षम युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों या बोर्ड में एक महीने में अधिकतम 100 घंटे का काम देकर उसकी एवज में 6,000 तक का मानदेय दिया जाता है. ये मानदेय किसी भी महीने में उस सक्षम युवा द्वारा वास्तव में किए गए कार्य के अनुसार दिया जाता है.

अप्रैल, 2020 में खाद्य एवं पूर्ति विभाग, कृषि विभाग, नगर पालिकाओं, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचायत विभाग, हैफेड और उपायुक्त कार्यालयों समेत विभिन्न विभागों में कुल 7,071 सक्षम युवाओं को ऑनरेरी असाइनमेंट के लिए लगाया गया, जिनमें से 5,224 युवा काम पर आए.

उन युवाओं को विभाग द्वारा प्रस्तुत उपस्थिति के अनुसार मानदेय दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग में कार्य करने वाले किसी भी सक्षम युवा की उपस्थिति होने पर मानदेय में कटौती नहीं की जाएगी.

Last Updated : May 2, 2020, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.