ETV Bharat / state

दो दिन का हो सकता है मानसून सत्र, पूछे जाएंगे 40 सवाल

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 8:20 PM IST

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र दो दिन का हो सकता है. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दी है. उन्होंने कहा कि सत्र के लिए पश्नों का चयन भी कर लिया गया है.

Haryana Legislative Assembly
Haryana Legislative Assembly

चंडीगढ़: 26 अगस्त को शुरू होने वाला विधानसभा सत्र कोरोना संकट के चलते छोटा हो सकता है. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मानसून सत्र सिर्फ दो दिनों के लिए हो सकता है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि दो दिन के मानसून सत्र के लिए पश्नों का लक्की ड्रॉ निकाला गया है.

प्रश्नों का लक्की ड्रॉ निकाला गया

विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधायकों के प्रश्नों का लक्की ड्रॉ निकाला गया. ये लक्की ड्रॉ विधायकों से ही निकलवाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ये लक्की ड्रॉ निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निकाला गया है. सत्र के लिए सिर्फ 40 प्रश्नों का चयन हुआ है.

26 अगस्त के सत्र के लिए जिन 20 विधायकों का ड्रॉ निकाला गया उनके नाम इस प्रकार हैं. अफताब अहमद, सत्य प्रकाश जरावत, सीमा त्रिखा, प्रमोद विज, वरूण चैधरी, शैली, राकेश दौलताबाद, लक्ष्मण सिंह यादव, डाॅ. कमल गुप्ता, अभय सिंह चैटाला, सुभाष गंगोली, असीम गोयल, जयवीर सिंह, मामन खान, जगबीर सिंह मलिक, लीला राम, सुरेन्द्र पंवार, चरणजीव राव, शमशेर सिंह गोगी तथा भारत भूषण बत्तरा शामिल हैं.

बता दें कि, कोरोना के चलते सदन में उठाए जाने वाले सवालों की संख्या भी सीमित कर दी गई है. कुल 32 विधायकों ने 280 सवाल लगाए थे. इनमें से ड्रॉ के जरिये 40 सवालों का चयन किया गया है, जिन पर प्रश्नकाल में चर्चा होगी. कुल 180 तारांकित और 100 अतारांकित सवाल विधानसभा सचिवालय पहुंचे थे.

सरकार को घेरेगा विपक्ष

सूत्रों के अनुसार छोटे सत्र को देखते हुए कांग्रेस लॉकडाउन में हुए शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटी है. खेती-किसानी से जुड़े तीन अध्यादेशों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की तैयारी है. इसके साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था से लेकर अन्य तमाम मुद्दों पर विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा.

25 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में सदन में सरकार को घोटालों पर घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. हुड्डा के आक्रामक रवैये को देखते हुए सरकार भी सटीक तरीके से जवाब देने रणनीति में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- साक्षी मलिक को अनिल विज का जवाब, 'नौकरी के लिए अप्लाई करो, सरकार करेगी विचार'

चंडीगढ़: 26 अगस्त को शुरू होने वाला विधानसभा सत्र कोरोना संकट के चलते छोटा हो सकता है. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मानसून सत्र सिर्फ दो दिनों के लिए हो सकता है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि दो दिन के मानसून सत्र के लिए पश्नों का लक्की ड्रॉ निकाला गया है.

प्रश्नों का लक्की ड्रॉ निकाला गया

विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधायकों के प्रश्नों का लक्की ड्रॉ निकाला गया. ये लक्की ड्रॉ विधायकों से ही निकलवाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ये लक्की ड्रॉ निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निकाला गया है. सत्र के लिए सिर्फ 40 प्रश्नों का चयन हुआ है.

26 अगस्त के सत्र के लिए जिन 20 विधायकों का ड्रॉ निकाला गया उनके नाम इस प्रकार हैं. अफताब अहमद, सत्य प्रकाश जरावत, सीमा त्रिखा, प्रमोद विज, वरूण चैधरी, शैली, राकेश दौलताबाद, लक्ष्मण सिंह यादव, डाॅ. कमल गुप्ता, अभय सिंह चैटाला, सुभाष गंगोली, असीम गोयल, जयवीर सिंह, मामन खान, जगबीर सिंह मलिक, लीला राम, सुरेन्द्र पंवार, चरणजीव राव, शमशेर सिंह गोगी तथा भारत भूषण बत्तरा शामिल हैं.

बता दें कि, कोरोना के चलते सदन में उठाए जाने वाले सवालों की संख्या भी सीमित कर दी गई है. कुल 32 विधायकों ने 280 सवाल लगाए थे. इनमें से ड्रॉ के जरिये 40 सवालों का चयन किया गया है, जिन पर प्रश्नकाल में चर्चा होगी. कुल 180 तारांकित और 100 अतारांकित सवाल विधानसभा सचिवालय पहुंचे थे.

सरकार को घेरेगा विपक्ष

सूत्रों के अनुसार छोटे सत्र को देखते हुए कांग्रेस लॉकडाउन में हुए शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटी है. खेती-किसानी से जुड़े तीन अध्यादेशों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की तैयारी है. इसके साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था से लेकर अन्य तमाम मुद्दों पर विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा.

25 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में सदन में सरकार को घोटालों पर घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. हुड्डा के आक्रामक रवैये को देखते हुए सरकार भी सटीक तरीके से जवाब देने रणनीति में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- साक्षी मलिक को अनिल विज का जवाब, 'नौकरी के लिए अप्लाई करो, सरकार करेगी विचार'

Last Updated : Aug 21, 2020, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.