चंडीगढः मौजूदा हरियाणा सरकार के कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र तीन दिन तक चलेगा.आज सत्र में सबसे पहले सीएम मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव पढ़ा. इसके बाद नेताओंऔर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. सदस्यों ने सदन में दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.
सीएम ने पढ़ा शोक प्रस्ताव
सर्वप्रथम सदन के नेता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव पढ़े. इसके उपरांत प्रश्न काल की कार्यवाही हुई, जिसमें विधायकों ने अपने हलकों के पूछे गए विकास कार्यों से सम्बंधित सवालों के जवाब दिए गए.
सदन में जिनके लिए शोक संदेश पढ़े गए उनमें गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, दिल्ली की भूतपूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, हरियाणा की भूतपूर्व मंत्री शारदा रानी और संयुक्त पंजाब विधानसभा की भूतपूर्व सदस्य स्नेह लता शामिल हैं.
सदन में सैनिकों को श्रद्धांजलि
इसके अलावा, चार स्वतंत्रता सेनानियों में जिला कुरुक्षेत्र के गांव कराह साहिब के जगीर सिंह, जिला रेवाड़ी के गांव मुसेपुर के रामनारायण, जिला अंबाला के देसराज भट्ट और जिला चरखी दादरी के गांव द्वारका के दुलीचंद शामिल हैं. इसी प्रकार, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेना के 34 शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई.
इसके अलावा, सदन में हरियाणा के कांवडियों और अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुए दु:खद एवं असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया. सदन में विधायक सीमा त्रिखा के पिता कैलाश चन्द्र मल्होत्रा, विधायक आनंद सिंह दांगी के बहनोई हरिओम सिंह सिवाच, विधायक सुभाष सुधा के भाई कृष्ण लाल सुधा, विधायक रहीस खान की माता अतरी बेगम, विधायक लतिका शर्मा की जेठानी संतोष शर्मा, पूर्व मंत्री बलवंत राय तायल के पुत्र यशवंत राय, पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला की माता शांति देवी, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा की बहन गोरा देवी, पूर्व मंत्री भीम सेन मेहता के पिता रामकिशन, पूर्व विधायक राम चन्द्र कम्बोज की दादी कर्मो बाई, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के भतीजे नरेश कुमार और विधायक जयवीर सिंह के बड़े भाई उम्मेद सिंह के दु:खद निधन पर भी शोक प्रकट किया गया. इसके बाद सदस्यों ने सदन में दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.
सोनीपत के तीन सेक्टर होंगे विकसित
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा जिला सोनीपत के गोहाना में तीन सेक्टर विकसित किए जाएंगे. नए विकसित किए जाने वाले सैक्टरों में सेक्टर-13 (रिहायशी), सेक्टर-16(रिहायशी) और सेक्टर-17ए (ट्रांसपोर्ट नगर) शामिल हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह जानकारी आज विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सदन के पटल पर रखी.
सड़क चौड़ीकरण को स्वीकृति
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जिला हिसार के बरवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव खरड़ अलीपुर से गांव खोखा तक सडक़ को 12 फुट से 18 फुट तक चौड़ा करने और मजबूत करने के लिए 122.99 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है.
लोक निर्माण (भवन एवं सडकें) मंत्री राव नरबीर सिंह ने जानकारी आज विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सदन के पटल पर रखी.
उन्होंने बतया कि गांव खोखा से नियाणा तक सड़क को भी 12 फुट से 18 फुट तक चौड़ा करने और मजबूत करने की परियोजना रिपोर्ट नाबार्ड स्कीम के तहत तैयार की गई है.
क्लिनिकल इस्टेब्लिसमेंट एक्ट
हरियाणा में मार्च 2018 में लागू किए गए नैदानिक स्थापना अधिनियम (क्लिनिकल इस्टेब्लिसमेंट एक्ट) के तहत अभी तक 128 अस्पताल पंजीकृत किए गए हैं. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सदन के पटल पर रखी. इन अस्पतालों में 40 सरकारी और 88 गैर-सरकारी अस्पताल शामिल हैं. इस अधिनियम के सफल संचालन के लिए राज्य स्तर पर एकऔर सभी 22 जिलों में आथॉरिटी का गठन किया गया है. वे अपने जिलों में अधिनियम का प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वयन करा रहे हैं.
50 से अधिक बिस्तरों वाले अस्पतालों का पंजीकरण
इस अधिनियम के अंतर्गत 50 से अधिक बिस्तरों वाले सभी अस्पतालों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य होता हैं. इसमें सभी सरकारी, निजी, एलोपैथिक तथा आयुष चिकित्सा पद्घति के अस्पताल शामिल हैं. इसके अलावा, सभी चिकित्सा प्रयोगशालाओं को भी अधिनियम में सम्मिलित किया गया है. यह अधिनियम मार्च, 2018 में विधानसभा में पारित किया गया था, जिसके बाद से राज्य में प्रभावी है.
गोहाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती
हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना हलके के नागरिक अस्पताल और क्षेत्र के सभी 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल स्वीकृत 40 पदों में से 33 पद भरे हुए हैं. इनमें से शेष 7 पदों को भर्ती प्रक्रिया के बाद भरे जाने की संभावना है.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ये जानकारी विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सदन के पटल पर रखी. गोहाना क्षेत्र में चिकित्सा अधिकारियों के कुल 29 पद स्वीकृत है. इनमें 24 पदों पर चिकित्सक तैनात किए गए हैं. इनमें नागरिक अस्पताल गोहाना में मात्र 3 पद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खानपुर कलां, सरगथल, मोई माजरी और माहरा में एक-एक चिकित्सा अधिकारी के पद रिक्त हैं. इसके अलावा 2 अतिरिक्त पद भी भरे हुए हैं.
दंत चिकित्सकों की तैनाती
इसी प्रकार, दंत चिकित्सकों के कुल 11 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 9 पदों पर दंत चिकित्सक तैनात किए गए हैं. इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरगथल एवं मोई माजरा में एक-एक दंत चिकित्सक के पद रिक्त हैं.