चंडीगढ़: पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंच गया है. मौसम विभाग की माने तो 23 जून की रात या 24 जून की सुबह तक मानसून हरियाणा में दस्तक दे सकता है. उत्तर हरियाणा में 24 जून को भारी बारिश हो सकती है.
25 से 26 जून तक प्रदेश के काफी इलाकों में मानसून बरसेगा. इस दौरान तेज बरसात के आसार बनेंगे. उधर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हुई है.
वहीं पंजाब, चंडीगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत के लोगों के लिए एक अच्छी और राहत भरी खबर ये है कि अगले 48 से 72 घंटों में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार इस बार अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से हरियाणा-पंजाब होते हुए पाकिस्तान तक एक ट्रफ बना है. इससे नमी वाली हवाएं हरियाणा आएंगी और मानसून की बारिश होगी. 23 जून की रात या 24 जून सुबह तक मानसून हरियाणा पहुंच सकता है.
ये भी पढ़िए: झज्जर में तेज आंधी ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, कई स्थानों पर गिरे पेड़ और टूटे खंभे
वहीं पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से हरियाणा के कई जिलों में तापमान लुढ़का है. इस दौरान औसतन 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. नारनौल में सर्वाधिक 8, रोहतक में 6.8, हिसार में 4 मिमी. बारिश हुई है. वहीं रोहतक में अधिकतम तापमान 10 डिग्री की गिरावट के साथ 33.8 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है.