ETV Bharat / state

मनोहर सरकार की तारीफ करने वाले विधायक को बीच में रोके जाने पर सुभाष बराला लेंगे संज्ञान - हरियाणा खबर

चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यों तारीफ कर रहे कोसली से विधायक विक्रम को बीच में ही रोक दिया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भावी मुख्यमंत्री बनाने को लेकर नारे भी लगे थे.

mla-vikram-speah-has-stopped-when-he-was-apriceat-manohar-govt
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 5:00 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासत बढ़ती जा रही है. बीते दिनों एक कर्यक्रम में कोसली से विधायक विक्रम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करने के दौरान रोक दिया गया था. उसी दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के लिए भावी मुख्यमंत्री के नारे भी लगे थे. प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला इन सभी घटनाओं पर संज्ञान लेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

ट्रिपल तलाक पर बने कानून की सराहना की

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने संसद से पास हुए ट्रिपल तलाक बिल की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने के अपने वादे को निभाया. लैंगिक समानता और न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है.

कई पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए

हरियाणा में विधानसभा चुनाव शुरु होने से पहले कई पार्टी के नेताओं का बीजेपी में शामिल होना जारी है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में सुभाष बराला की मौजूदगी में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष शमशेर दाहिया समेत कई पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हुए.

चंडीगढ़: हरियाणा में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासत बढ़ती जा रही है. बीते दिनों एक कर्यक्रम में कोसली से विधायक विक्रम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करने के दौरान रोक दिया गया था. उसी दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के लिए भावी मुख्यमंत्री के नारे भी लगे थे. प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला इन सभी घटनाओं पर संज्ञान लेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

ट्रिपल तलाक पर बने कानून की सराहना की

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने संसद से पास हुए ट्रिपल तलाक बिल की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने के अपने वादे को निभाया. लैंगिक समानता और न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है.

कई पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए

हरियाणा में विधानसभा चुनाव शुरु होने से पहले कई पार्टी के नेताओं का बीजेपी में शामिल होना जारी है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में सुभाष बराला की मौजूदगी में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष शमशेर दाहिया समेत कई पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हुए.

Intro:बीजेपी के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की तरफ से कोसली में दिए गए बयान पर सुभाष बराला ने संज्ञान लेने की बात कही है । सुभाष बराला ने कहा कि यह पार्टी का मामला है इस पर विचार विमर्श करेंगे और इस पर संज्ञान लिया है । सुभाष बराला ने कहा कि कल उनकी बात जिला के अध्यक्ष और जिला के पदाधिकारियों से हुई है जो भी तथ्य मांगे गए हैं बातचीत करेंगे । सुभाष बराला ने कहा कि जो तथ्य मांगे गए हैं उसको देख कर ही बताया जाएगा कि खुशी की बात है या चिंता की बात है । सुभाष बराला ने चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल हमारे लिए खुशी की बात इतनी है कि हमें फुर्सत नहीं है चिंता की बात दूसरों के लिए है । बीजेपी के कोसली से विधायक एवं हरियाणा के मंत्री रहे विक्रम ठेकेदार ने एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की जमकर सराहना की थी जिसके बाद उन्हें बीच में ही रुकवा दिया गया था । वही राव इंद्रजीत सिंह को लेकर इस कार्यक्रम में भावी मुख्यमंत्री के नारे भी लगे थे ।


Body:वह इस दौरान सुभाष बराला ने केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए ट्रिपल तलाक को लेकर फैसले पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले से किया वादा निभा दिया है । सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने के अपने वादे को निभाते हुए लैंगिक समानता और न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है उन्होंने इस दिन को मुस्लिम महिलाओं के लिए बड़ा दिन करार दिया । सुभाष बराला ने कहा कि यह मुद्दा लैंगिक न्याय लैंगिक समानता महिलाओं की गरिमा की मानवीय अवधारणा से जुड़ा हुआ है । उनकी इस पीड़ा और सामाजिक आर्थिक और मानसिक स्तर पर हतोत्साहित करने की परंपरा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंभीरता से लिया था । उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक पर 1 जून 2016 तक देश में 50000 मुस्लिम महिलाओं एवं पुरुषों ने इस परंपरा को खत्म करने के लिए ऑनलाइन याचिका के माध्यम से अपनी भावना का इजहार किया था । बराला ने कहा कि कांग्रेस और अन्य कई राजनीतिक दल जो मुस्लिम बहनों को इस दलदल से निकलने नहीं देना चाहते थे उन्होंने इसे जानबूझकर धर्म और आस्था से जोड़ने की कोशिश की थी जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश स्कोर लेकर पहले ही कानून बना चुके हैं ।
बाइट - सुभाष बराला , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
वहीं इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष शमशेर दाहिया समेत सहित कई पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की । प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस दौरान सभी लोगों को विधिवत तौर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई व पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया ।


Conclusion:गौरतलब है कि कोसली में राव इंद्रजीत सिंह और बीजेपी विधायक विक्रम ठेकेदार एक ही मंच पर मौजूद थे जब विक्रम ठेकेदार ने मुख्यमंत्री के कराए विकास कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री की तारीफ की तो उन्हें बीच में ही रोक दिया गया । राव इंद्रजीत के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर भी नारे लगाए गए । इस मामले में अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के अनुसार उन्होंने संज्ञान लेते पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ पदाधिकारियों से मांगी है । बराला ने कहा कि तथ्य सामने आने पर ही इस बारे में चर्चा की जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.