चंडीगढ़: दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने विधानसभा में किसानों के समर्थन में एक बार फिर से आवाज बुलंद की है. उन्होंने कृषि कानूनों को वापस लेने की सरकार से अपील की. सोमवीर सांगवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सरकार हठधर्मी पर उतारू है.
सोमबीर सांगवान ने कहा कि 105 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं. उन्होंने मांग रखी है कि हरियाणा सरकार को प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. सोमबीर सांगवान ने कहा कि वह अविश्वास प्रस्ताव का सबसे पहले समर्थन करेंगे.
निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सदन में कृषि कानूनों को लेकर आवाज बुलंद की. वहीं सदन के बाहर सोमबीर सांगवान ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और किसानों की बात को प्रमुखता से रखता रहूंगा. सोमबीर सांगवान ने सदन में मांग रखी कि प्रदेश सरकार को एक प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजना चाहिए क्योंकि कृषि कानून किसानों के हक में नहीं है.
फिलहाल 10 मार्च को कांग्रेस की तरफ से सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है इस अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा है कि वे किसानों के हक में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. सोमबीर सांगवान ने कहा कि किसानों के समर्थन में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेंगे जो सरकार के खिलाफ जाए.