चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया. सत्ता पक्ष ने जहां बजट को जनकल्याणकारी व सभी वर्गों को राहत देने वाला बताया तो वहीं विपक्ष बजट को पूरी तरह से निराशाजनक बजट बताता नजर आया.
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी बजट को आंकड़ों का खेल और निराशाजनक बताया. विधायक कुंडू ने कहा कि बजट में किसानों के लिए, युवाओं के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है.
उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि सरकार बड़ी राहत बजट में देने का काम करेगी मगर बजट में आंकड़ों के खेल के कुछ भी नजर नहीं आया. ये बजट बेहद निराशाजनक रहा और इसमें किसी भी वर्ग को कुछ नहीं दिया गया. बलराज कुंडू सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं और कांग्रेस की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में भी बलराज कुंडू ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया था.
बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया. सीएम खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. सीएम ने बजट अनुमानों में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें- भाग कर शादी करने वाले दंपतियों को सुरक्षित घर उपलब्ध करवाना जरूरी- हाई कोर्ट