ETV Bharat / state

russia ukraine war: यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

यूक्रेन में मौजूदा हालात को लेकर पूरे विश्व भर में चिंता का माहौल बना हुआ है. ऐसे में विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वहां फंसे हुए सभी भारतीय नागरिकों से घबराहट व चिंता से दूर रहने का आग्रह (Manohar Lal message on Ukraine issue) किया है.

helpline numbers for students trapped in Ukraine
helpline numbers for students trapped in Ukraine
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 5:52 PM IST

चंडीगढ़: यूक्रेन में मौजूदा अनिश्चितताओं और तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वहां फंसे हुए भारतीय राष्ट्रीयता के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे शांत रहें और घबराहट व चिंता से दूर (Manohar Lal message on Ukraine issue) रहें. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय (भारत सरकार) के साथ निकट सहयोग में हर संभव सहायता प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि स्थिति की निगरानी और नियंत्रण के लिए भारत सरकार ने पहले ही विदेश मंत्रालय के तहत विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लिया है.

इस नियंत्रण कक्ष में डॉ. आदर्श स्वाईका, संयुक्त सचिव, (Eurasia & CNV&I) के मार्गदर्शन में विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिक देश में सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय (helpline numbers for students trapped in Ukraine) करें. बता दें कि दिल्ली में नियंत्रण कक्ष के संपर्क विवरण हैं: फोन +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905 और 1800118797 (टोल फ्री) व ई मेल: situationroom@mea.gov.in.

Manohar Lal message on Ukraine issue
सीएम मनोहर लाल का संदेश

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे पानीपत के छात्रों से ईटीवी भारत की बातचीत, बोले- चारों तरफ भय का माहौल

साथ ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास में हेल्पलाइन के संपर्क विवरण हैं: फोन, +380 997300428 +380 99730483, ई मेल : cons1.kyiv@mea.gov.in. इसी तरह का नियंत्रण कक्ष हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से स्थापित किया गया है. भारतीय राष्ट्र के लोगों के लिए हेल्पलाइन +91 9212314595 (केवल व्हाट्सएप) जारी किया गया है. भारतीय नागरिक ईमेल contactusatfcd@gmail.com पर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं या फिर सहायता ले सकते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: यूक्रेन में मौजूदा अनिश्चितताओं और तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वहां फंसे हुए भारतीय राष्ट्रीयता के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे शांत रहें और घबराहट व चिंता से दूर (Manohar Lal message on Ukraine issue) रहें. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय (भारत सरकार) के साथ निकट सहयोग में हर संभव सहायता प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि स्थिति की निगरानी और नियंत्रण के लिए भारत सरकार ने पहले ही विदेश मंत्रालय के तहत विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लिया है.

इस नियंत्रण कक्ष में डॉ. आदर्श स्वाईका, संयुक्त सचिव, (Eurasia & CNV&I) के मार्गदर्शन में विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिक देश में सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय (helpline numbers for students trapped in Ukraine) करें. बता दें कि दिल्ली में नियंत्रण कक्ष के संपर्क विवरण हैं: फोन +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905 और 1800118797 (टोल फ्री) व ई मेल: situationroom@mea.gov.in.

Manohar Lal message on Ukraine issue
सीएम मनोहर लाल का संदेश

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे पानीपत के छात्रों से ईटीवी भारत की बातचीत, बोले- चारों तरफ भय का माहौल

साथ ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास में हेल्पलाइन के संपर्क विवरण हैं: फोन, +380 997300428 +380 99730483, ई मेल : cons1.kyiv@mea.gov.in. इसी तरह का नियंत्रण कक्ष हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से स्थापित किया गया है. भारतीय राष्ट्र के लोगों के लिए हेल्पलाइन +91 9212314595 (केवल व्हाट्सएप) जारी किया गया है. भारतीय नागरिक ईमेल contactusatfcd@gmail.com पर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं या फिर सहायता ले सकते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.