ETV Bharat / state

बजट सत्र: मंत्रियों ने विधानसभा में पेश किया कामकाज का लेखा जोखा

विधानसभा कार्यवाही के दौरान विभिन्न मुद्दों पर सरकार के मंत्रियों ने सदन में जानकारी दी है. सरकार के विभिन्न मंत्रियों ने अपने कामकाज का लेखा जोखा रखा.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 11:57 PM IST

चंडीगढ़: विधानसभा कार्यवाही के दौरान विभिन्न मुद्दों पर सरकार के मंत्रियों ने सदन में जानकारी दी है. सरकार के विभिन्न मंत्रियों ने अपने कामकाज का लेखा जोखा रखा.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गिनाएं कार्य
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कालावांली का दर्जा बढ़ाने पर विभिन्न 58 पदों को स्वीकृत किया गया है. इसके लिए शीघ्र ही पदों को भरा जाएगा. विज ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालांवाली में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है. इसके लिए 2 चिकित्सा अधिकारियों, एक प्रयोगशाला टेक्नीशियन तथा एक रेडियोग्राफर व अन्य की 60 दिनों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि गुहला-चीका में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया है, जिसका शीघ्र निर्माण करवाया जाएगा.

धान मिलर्स को जल्द मिलेगा लाभ
हरियाणा के खाद्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि धान खरीद मिलर्स को मिलिंग चार्ज 10 रुपए से बढ़ाकर15 रुपए प्रति किवंटल करने का विचार किया जा रहा है.

undefined

काम्बोज ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में बोलते हुए कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की कस्टम मिलिंग चार्ज बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है. इसका जवाब मिलने पर उचित कार्रवाई करेंगे ताकि धान मिलर्स को लाभ हो सके.

साढ़े चार साल में एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है: नायब सिंह सैनी

हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने अपने साढ़े चार साल के दौरान एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है. इनमें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित किए गए 54610 कर्मचारी भी शामिल हैं.
सैनी ने आज विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि उनकी सरकार के दौरान 26 अक्तूबर, 2014 से 31 जनवरी 2019 तक रोजगार कार्यालयों द्वारा 50180 युवाओं को विभिन्न स्थानों पर नौकरी दी गई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से लगवाए गए रोजगार मेलों 29525 युवाओं को रोजगार दिलवाया गया है. इसी प्रकार ऊबर कैब में 11105 युवाओं तथा ओला कैब में 5567 नौकरी दिलवाई गई है. इसके अलावा 641 युवाओं को सिक्योरिटी, स्किल प्रशिक्षण के तहत 12, अन्य रोजगार 2461 तथा 1490 युवाओं का चयन ग्रुप-डी के लिए चयन हुआ है.

undefined

हरियाणा में जल्द ही 16,595 अध्यापकों की भर्ती की जाएगी:राम बिलास शर्मा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि थानेसर शहर में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निर्माण किया जाएगा. इस स्कूल के भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा तथा इसी वित्त वर्ष 2019-20 के अंत तक पूर्ण भी हो जाएगा.
हरियाणा में जल्द ही 16,595 अध्यापकों की भर्ती की जाएगी. यह जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी.

नया शहर विकसित किया जाएगा: विपुल गोयल

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि पलवल के पास के.एम.पी और के.जी.पी एक्सप्रेस हाईवे के साथ एक नया शहर विकसित किया जाएगा. यह शहर हरियाणा के इन एक्सप्रेस हाईवे के साथ उस पंचग्राम का हिस्सा होगा जिसमें पांच नए शहर विकसित करने का प्रस्ताव है. उन्होंने बताया कि जो नया शहर पलवल के पास के.एम.पी और के .जी.पी एक्सप्रेस हाईवे के साथ विकसित किया जाएगा वह औद्योगिक,वाणिज्य और आवासीय विकास पर केंद्रित होगा.

राज्य सरकार शहीदों के परिवारों को पूरा मान-सम्मान देती है: कैप्टन अभिमन्यु

हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों व अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों को पूरा मान-सम्मान देती है. वर्तमान सरकार के साढे चार वर्षों के कार्यकाल में 273 शहीदों के आश्रितों को नौकरी प्रदान की गई है. यहां तक कि 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों की तीसरी पीढ़ी को भी नौकरी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अलग से सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन भी किया है.

undefined

चंडीगढ़: विधानसभा कार्यवाही के दौरान विभिन्न मुद्दों पर सरकार के मंत्रियों ने सदन में जानकारी दी है. सरकार के विभिन्न मंत्रियों ने अपने कामकाज का लेखा जोखा रखा.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गिनाएं कार्य
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कालावांली का दर्जा बढ़ाने पर विभिन्न 58 पदों को स्वीकृत किया गया है. इसके लिए शीघ्र ही पदों को भरा जाएगा. विज ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालांवाली में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है. इसके लिए 2 चिकित्सा अधिकारियों, एक प्रयोगशाला टेक्नीशियन तथा एक रेडियोग्राफर व अन्य की 60 दिनों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि गुहला-चीका में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया है, जिसका शीघ्र निर्माण करवाया जाएगा.

धान मिलर्स को जल्द मिलेगा लाभ
हरियाणा के खाद्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि धान खरीद मिलर्स को मिलिंग चार्ज 10 रुपए से बढ़ाकर15 रुपए प्रति किवंटल करने का विचार किया जा रहा है.

undefined

काम्बोज ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में बोलते हुए कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की कस्टम मिलिंग चार्ज बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है. इसका जवाब मिलने पर उचित कार्रवाई करेंगे ताकि धान मिलर्स को लाभ हो सके.

साढ़े चार साल में एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है: नायब सिंह सैनी

हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने अपने साढ़े चार साल के दौरान एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है. इनमें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित किए गए 54610 कर्मचारी भी शामिल हैं.
सैनी ने आज विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि उनकी सरकार के दौरान 26 अक्तूबर, 2014 से 31 जनवरी 2019 तक रोजगार कार्यालयों द्वारा 50180 युवाओं को विभिन्न स्थानों पर नौकरी दी गई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से लगवाए गए रोजगार मेलों 29525 युवाओं को रोजगार दिलवाया गया है. इसी प्रकार ऊबर कैब में 11105 युवाओं तथा ओला कैब में 5567 नौकरी दिलवाई गई है. इसके अलावा 641 युवाओं को सिक्योरिटी, स्किल प्रशिक्षण के तहत 12, अन्य रोजगार 2461 तथा 1490 युवाओं का चयन ग्रुप-डी के लिए चयन हुआ है.

undefined

हरियाणा में जल्द ही 16,595 अध्यापकों की भर्ती की जाएगी:राम बिलास शर्मा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि थानेसर शहर में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निर्माण किया जाएगा. इस स्कूल के भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा तथा इसी वित्त वर्ष 2019-20 के अंत तक पूर्ण भी हो जाएगा.
हरियाणा में जल्द ही 16,595 अध्यापकों की भर्ती की जाएगी. यह जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी.

नया शहर विकसित किया जाएगा: विपुल गोयल

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि पलवल के पास के.एम.पी और के.जी.पी एक्सप्रेस हाईवे के साथ एक नया शहर विकसित किया जाएगा. यह शहर हरियाणा के इन एक्सप्रेस हाईवे के साथ उस पंचग्राम का हिस्सा होगा जिसमें पांच नए शहर विकसित करने का प्रस्ताव है. उन्होंने बताया कि जो नया शहर पलवल के पास के.एम.पी और के .जी.पी एक्सप्रेस हाईवे के साथ विकसित किया जाएगा वह औद्योगिक,वाणिज्य और आवासीय विकास पर केंद्रित होगा.

राज्य सरकार शहीदों के परिवारों को पूरा मान-सम्मान देती है: कैप्टन अभिमन्यु

हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों व अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों को पूरा मान-सम्मान देती है. वर्तमान सरकार के साढे चार वर्षों के कार्यकाल में 273 शहीदों के आश्रितों को नौकरी प्रदान की गई है. यहां तक कि 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों की तीसरी पीढ़ी को भी नौकरी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अलग से सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन भी किया है.

undefined

2602_question hour vidhan sabha session_ANIL KUMAR  

हरियाणा के  स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कालावांली का दर्जा बढ़ाने पर विभिन्न 58 पदों को स्वीकृत किया गया है। इसके लिए शीघ्र ही पदों को भरा जाएगा।
विज ने आज विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालांवाली में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके लिए 2 चिकित्सा अधिकारियों, एक प्रयोगशाला तकनीशियन तथा एक रेडियोग्राफर व अन्य की 60 दिनों की प्रतिनियुक्ति की गई है । उन्होंने कहा कि गुहला-चीका में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया है, जिसका शीघ्र निर्माण करवाया जाएगा ।
स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि उपमंडल अस्पताल नरवाना में तैनात 12 चिकित्सकों में 2 विशेषज्ञ चिकित्सकों को लगाया गया है। इनमें एक नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा दूसरा बॉयो-कैमिस्ट्री के चिकित्सक शामिल हैं। इसके अलावा अस्पताल में 5 विशेषज्ञों का 60 दिन के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। इनमें एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक एनैस्थिसिया, एक सर्जरी, एक शिशु रोग तथा एक अल्ट्रा साउंड प्रशिक्षित शामिल हैं।
 

2 . हरियाणा के  स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बाढ़सा में बनाए गए राष्टीय  कैंसर संस्थान मात्र एक दिल्ली के एम्स की विस्तार शाखा है, जिसमें कैंसर के उपचार के अतिरिक्त केवल एम्स की ओपीडी चलाने का प्रावधान किया गया था ।
विज ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि भारत सरकार के 17 जनवरी 2012 के पत्रानुसार हरियाणा सरकार द्वारा बाढ़सा में अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान नई दिल्ली की अतिरिक्त चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए भूमि उपलब्ध करवाई गई थी। इस पत्र में कहा गया है कि बाढ़सा स्थित संस्थान में कैंसर के अलावा केवल एम्स की ओपीडी शुरू की जाएगी । 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने इस बजट में देश के 22 वें तथा हरियाणा के पहले अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान को मनेठी में खोलने का निर्णय लिया है । सरकार ने इसके खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और शीघ्र ही इसकी औपचारिकताएं पूरी की जाएगी ।

3 . हरियाणा के  स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के चार जिलों में चिकित्सा महाविद्यालय निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इन सभी महाविद्यालयों पर करीब 2 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
विज ने आज विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में बोलते हुए कहा कि गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, नगर निगम गुरुग्राम एवं श्री  शीतला माता देवी श्राईन बोर्ड के सहयोग से गुरुग्राम के सैक्टर-102 के खेडक़ी माजरा गांव में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की जा रही है। इसके निर्माण पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे तथा इसका निर्माण कार्य 36 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना प्रबंधन परामर्श का कार्य मैसर्ज उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को आवंटित कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके अलावा जीन्द के हैबतपुर में बनाए जा रहे चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण पर करीब 550 करोड़ रुपए खर्च होंगे तथा इसका निर्माण कार्य आगामी 24 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार भिवानी तथा महेन्द्रगढ़ में बनाए जा रहे राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण पर क्रमश: 372 करोड़ तथा 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इनका निर्माण कार्य क्रमश: आगामी 27 महीने तथा 24 महीने पूरा कर लिया जाएगा। इन सभी महाविद्यालयों में एमबीबीएस की 100-100 सीटे होंगी तथा 500 बिस्तरों का अस्पताल भी होगा। इन सभी महाविद्यालयों का काम अलॉट कर दिया गया है ।
 

 5 .  हरियाणा के  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री   कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि धान खरीद मिलर्स को मिलिंग चार्ज 10 रुपए से बढाकर 15 रुपए प्रति किवंटल करने का विचार किया जा रहा है।
काम्बोज ने आज विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में बोलते हुए कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की कस्टम मिलिंग चार्ज बढाने के लिए  पत्र लिखा है। इसका जवाब मिलने पर उचित कार्रवाई करेंगे ताकि धान मिलर्स को लाभ हो सके।
 
6 .  हरियाणा के  श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री  नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने अपने साढ़े चार साल के दौरान एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है। इनमें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित किए गए 54610 कर्मचारी भी शामिल हैं।
सैनी ने आज विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि उनकी सरकार के दौरान 26 अक्तूबर, 2014 से 31 जनवरी 2019 तक रोजगार कार्यालयों द्वारा 50180 युवाओं को विभिन्न स्थानों पर नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से लगवाए गए रोजगार मेलों 29525 युवाओं को रोजगार दिलवाया गया है। इसी प्रकार ऊबर कैब में 11105 युवाओं तथा ओला कैब में 5567 नौकरी दिलवाई गई है। इसके अलावा 641 युवाओं को सिक्योरिटी, स्किल प्रशिक्षण के तहत 12, अन्य रोजगार 2461 तथा 1490 युवाओं का चयन ग्रुप-डी के लिए चयन हुआ है।
राज्यमंत्री ने कहा कि इनके अलावा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 17503 पदों की प्रक्रिया चल रही है तथा 5 हजार से अधिक पदों पर अदालती फैसला पैंडिंग है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों के दौरान मात्र 50753 युवाओं को रोजगार दिया गया था, जोकि मात्र 5075 युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार दिया बनता है। परन्तु हमारी सरकार के दौरान लगभग 25 हजार युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार दिया गया है। राज्य के रोजगार कार्यालयों में दिसम्बर, 2018 तक करीब 618565 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है।
 
 7 .  हरियाणा के शिक्षा मंत्री  राम बिलास शर्मा ने बताया कि थानेसर शहर में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। इस स्कूल के भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा तथा इसी वित्त वर्ष 2019-20 के अंत तक पूर्ण भी हो जाएगा। 
श्री शर्मा आज हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान विधायक सुभाष सुधा द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। एक अन्य विधायक द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री ने बताया कि कुरूक्षेत्र जिला के ही गांव बीड़ मथाना में बनने वाले स्कूल के भवन के लिए धन राशि मंजूर हो चुकी है। उन्होंने एक और पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि भिवानी जिला के गांव धारणवास में सरकारी कन्या स्कूल के नए भवन के लिए भी 30 लाख रूपए की राशि मंजूर हो गई है, नए शैक्षणिक सत्र के दौरान उस भवन के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाएगा।
 
8 .  हरियाणा में जल्द ही 16,595  अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। यह जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री  राम बिलास शर्मा ने हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी । 
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए अक्तूबर 2014 से अभी तक कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 9870 जेबीटी,1210 टीजीटी तथा 8291 पीजीटी अध्यापकों की सीधी भर्ती की गई जिनमें से 8376 जेबीटी,1137 टीजीटी,2159 पीजीटी अध्यापकों को कार्यभार ग्रहण करवाना सुनिश्चित किया गया । इनके अलावा, 1942 टीजीटी एवं 5291 पीजीटी अध्यापकों के पद पदौन्नति से भरे गए हैं। 
शर्मा ने आगे जानकारी दी कि 8450 टीजीटी तथा 8145 पीजीटी अध्यापकों के पदों को जल्द ही सीधी भर्ती से भरा जाएगा। इसके लिए मांग भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 
 
9 . हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री  विपुल गोयल ने बताया कि पलवल के पास के.एम.पी और के .जी.पी एक्सप्रेस हाईवे के साथ एक नया शहर विकसित किया जाएगा। यह शहर हरियाणा के इन एक्सप्रेस हाईवे के साथ उस पंचग्राम का हिस्सा होगा जिसमें पांच नए शहर विकसित करने का प्रस्ताव है।
गोयल ने यह जानकारी आज हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी। उन्होंने बताया कि जो नया शहर पलवल के पास के.एम.पी और के .जी.पी एक्सप्रेस हाईवे के साथ विकसित किया जाएगा वह औद्योगिक,वाणिज्य और आवासीय विकास पर केंद्रित होगा। 
 
10 .  हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों व अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों को पूरा मान-सम्मान देती है। वर्तमान सरकार के साढे चार वर्षों के कार्यकाल में 273 शहीदों के आश्रितों को नौकरी प्रदान की गई है। यहां तक कि 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों की तीसरी पीढ़ी को भी नौकरी दी है।
कैप्टन अभिमन्यु आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के समय एक पूरक प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने अलग से सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन भी किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय शहीदों की शहादत पर राजनीति हुई, परंतु हमारी सरकार सैनिकों के प्रति काफी संवेदनशील है और उनकी शहादत को कभी व्यर्थ नहीं जाने देगी।
जींद जिले के लिए बाढ नियंत्रण बोर्ड में योजनाएं शामिल न करने के बारे में पूछे  गये एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कैप्टन अभिमन्यु ने सदन को अवगत करवाया कि जब बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुलाई गई थी तो उस समय जींद विधानसभा उपचुनाव के कारण वहां पर आदर्श आचार सहिंता  लागू थी, इसलिए वहां की योजनाएं बोर्ड मीटिंग में घोषित नहीं की गई थी। मुख्यमंत्री ने अलग से फाइल पर जींद की बाढ़ नियंत्रण की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है और शीघ्र ही उपायुक्त को इसकी सूचना दे दी जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.