चंडीगढ़: पूर्व भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन अब उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनकी पत्नी कोविड और निमोनिया से पीड़ित बताई जा रही हैं और उन्हें भी फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी को एक ही कमरे में रखा गया है.
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मिल्खा सिंह की स्थिति स्थिर बनी हुई है. हालांकि उन्हें अभी भी ऑक्सीजन लगाई गई है, लेकिन उनका ऑक्सीजन का स्तर पहले के मुकाबले ठीक है. कोरोना की वजह से उनके शरीर में कमजोरी देखी जा रही है, इसलिए डॉक्टर उन्हें ज्यादा से ज्यादा फल और जूस आदि देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि शरीर की कमजोरी को कम किया जा सके. इसके अलावा उनकी पत्नी 82 वर्षीय निर्मल कौर की हालत भी ठीक है. उन्हें किसी भी तरह की ज्यादा समस्या नहीं है.
ये भी पढ़िए: 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में किया आइसोलेट
बता दें कि मिल्खा सिंह के एक सहयोगी को कोरोना हुआ था. इसके बाद मिल्खा सिंह और उनके पूरे परिवार का टेस्ट किया गया. जिसमें पहले सिर्फ मिल्खा सिंह की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई थी. बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन अब उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कोर अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं और भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं.