चंडीगढ़: भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. मिल्खा सिंह कुछ समय पहले कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट नेगटिव आ गई थी. वो बीमारी की वजह से चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती थे. अब देश और दुनिया के तमाम लोग मिल्खा सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं. शुक्रवार आधी रात जैसे ही मिल्खा सिंह के निधन की खबर आई हरियाणा भी शोक की लहर में डूब गया. प्रदेश के नेता, खिलाड़ी और आमजन सोशल मीडिया पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि (Milkha Singh Condolences) दे रहा है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम मनोहर लाल ने लिखा, ' भारत ने एक सितारा खो दिया है. मिल्खा सिंह जी हमें छोड़ गए हैं, लेकिन वे हर भारतीय को देश के लिए चमकने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे. 'फ्लाइंग सिख' हमेशा भारतवासियों के दिलों में जीवित रहेंगे. ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि.'
ये पढ़ें- Milkha Singh : फ्लाइंग सिख के नाम से लोकप्रिय, जिनकी सादगी बनी मिसाल
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने लिखा, 'दुनिया भर में देश का नाम रोशन करने वाले फ्लाइंग सिख सरदार मिल्खा सिंह जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है. उनका जाना खेल जगत और समूचे राष्ट्र के लिए भारी क्षति है. परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में निवास दें'
बीजेपी नेता और महिला कुश्ती पहलवान बबीता फोगाट ने लिखा कि, 'दुनिया में भारत का नाम गर्व से ऊंचा करने वाले, प्रसिद्ध धावक श्री मिल्खा सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुखी हूं. आज सचमुच भारत ने खेल जगत का एक अनूठा सितारा खो दिया. मिल्खा सिंह हर हिंदुस्तानी के लिए प्रेरणा के स्रोत थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति.'
अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया ने लिखा कि, 'मैंने आपसे सीखा कि 'यह इच्छाशक्ति है, कौशल नहीं और ये कभी आसान नहीं होता, लेकिन आप और बेहतर हो जाते हैं.' पूरे देश को प्रेरणा देने के लिए हमेशा हम सभी आपके आभारी रहेंगे. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें'
आपको बता दें, पांच दिन पहले ही मिल्खा सिंह की धर्मपत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का भी कोरोना की वजह से निधन हुआ है. मिल्खा सिंह उस वक्त पीजीआई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. मिल्खा सिंह अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे.
ये पढे़ं- Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि