चंडीगढ़: 114 सरकारी स्कूलों में मंगलवार से तीसरी से आठवीं कक्षा के ऑनलाइन और 9वीं से बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स का ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम शुरू किए गए हैं. जिसके अनुसार 8वीं तक के स्टूडेंट्स घर बैठकर ही एग्जाम देंगे और 9वीं से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स ऑनलाइन एग्जम देने के साथ इच्छा अनुसार स्कूल में आकर भी एग्जाम दे सकते हैं.
कोरोना नियमों का पालन करते हुए शहर के स्कूलों में व्यवस्था की गई है. मुख्य गेट पर तापमान चेक करने से लेकर सैनिटाइजेश की व्यवस्था की गई है, ताकि संक्रमण का कोई खतरा ना बचे. आंसर शीट जमा कराने के लिए स्टूडेंट्स के साथ उनके अभिभावक भी स्कूल पहुंचे.
ये भी पढे़ं- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सेहत में सुधार नहीं, PGI रोहतक से गुरुग्राम के मेदांता में किया शिफ्ट
स्कूलों में एग्जाम का लेकर जो व्यवस्था की गई थी उसका कई टीचर्स ने विरोध भी किया. दबी आवाज में टीचर्स ने कहा कि आंसर शीट को स्कूल आकर जमा कराने से बेहतर है कि हम खुद पेपर की फोटो कॉपी लेकर उसकी चेकिंग करें.
टीचर्स ने कहा कि विभाग को हमें कागज की व्यवस्था करनी चाहिए. जिसपर हम प्रिंट लेकर आंसर शीट को चेक करें और उसके बाद 30 दिसंबर तक परिणाम को तैयार कर दें. टीचर्स के अनुसार स्टूडेंट्स से ऑनलाइन एग्जाम कोरोना के चलते लिए जा रहे हैं. अगर स्टूडेंट्स आरंस शीट भी जमा कराने स्कूल आते हैं तो भी उन पर संक्रमण का खतरा कायम रहेगा.