ETV Bharat / state

हरियाणा में फिर होगी झमाझम बारिश! मौसम विभाग ने इस दिन के लिए जारी किया अलर्ट - हिसार कृषि विश्वविद्यालय

हरियाणा समेत दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आसमान में बादल छाने के साथ कुछ इलाकों में झमाझम बारिश (Rain Alert in Haryana) हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Heavy Rain In Haryana
Heavy Rain In Haryana
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 10:25 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में भारी बारिश (Rain In Haryana) का सिलसिला जारी है. इस साल तो सितंबर में भी तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों ने हरियाणा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (Heavy Rain in Haryana) होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 18 सितंबर तक धूप खिली रहेगी. इसके बाद हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

बता दें कि बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान भी हो रहा है. जिसको देखते हुए कृषि विभाग के कृषि उपनिदेशक डॉ. आदित्य प्रताप ने फसल को बचाने के लिए कुछ बातें बताई. उन्होंने बताया कि इस बरसात के कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि ज्यादातर किसानों की फसल पक कर उनके खेतों में खड़ी है, और आगे भी कुछ दिन बरसात बताई हुई है इसलिए जिस किसान के खेत नीचे पड़ते हैं वह अपने खेतों से पानी निकालने का प्रबंध करें ताकि उसकी फसल बच सके.

उन्होंने कहा कि बरसात के कारण खेतों में नमी बन जाती है जिससे कई बीमारियां भी उनकी फसल में होने की संभावना है. इसलिए अगर कोई किसान भाई अपने खेतों में दवाई का छिड़काव करता है तो आने वाले 1 सप्ताह तक ना करें क्योंकि 1 सप्ताह तक मौसम विभाग ने बरसात बताई हुई है. मौसम साफ होने पर अपने खेतों में दवाई का छिड़काव अवश्य करें.

ये भी पढ़ें- बारिश के कारण धान की फसल पहुंची बर्बादी की कगार पर, कृषि विभाग ने किसानों को दी ये सलाह

वहीं हिसार कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ अरब सागर से नमी वाली हवाएं आने की संभावना है. जिस कारण 18 से 21 सितंबर के बीच तेज हवाओं के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. सितंबर महीने में लगातार हो रही बारिश से कपास वाले किसानों को नुकसान झेलना पड़ सकता है.

चंडीगढ़: हरियाणा में भारी बारिश (Rain In Haryana) का सिलसिला जारी है. इस साल तो सितंबर में भी तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों ने हरियाणा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (Heavy Rain in Haryana) होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 18 सितंबर तक धूप खिली रहेगी. इसके बाद हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

बता दें कि बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान भी हो रहा है. जिसको देखते हुए कृषि विभाग के कृषि उपनिदेशक डॉ. आदित्य प्रताप ने फसल को बचाने के लिए कुछ बातें बताई. उन्होंने बताया कि इस बरसात के कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि ज्यादातर किसानों की फसल पक कर उनके खेतों में खड़ी है, और आगे भी कुछ दिन बरसात बताई हुई है इसलिए जिस किसान के खेत नीचे पड़ते हैं वह अपने खेतों से पानी निकालने का प्रबंध करें ताकि उसकी फसल बच सके.

उन्होंने कहा कि बरसात के कारण खेतों में नमी बन जाती है जिससे कई बीमारियां भी उनकी फसल में होने की संभावना है. इसलिए अगर कोई किसान भाई अपने खेतों में दवाई का छिड़काव करता है तो आने वाले 1 सप्ताह तक ना करें क्योंकि 1 सप्ताह तक मौसम विभाग ने बरसात बताई हुई है. मौसम साफ होने पर अपने खेतों में दवाई का छिड़काव अवश्य करें.

ये भी पढ़ें- बारिश के कारण धान की फसल पहुंची बर्बादी की कगार पर, कृषि विभाग ने किसानों को दी ये सलाह

वहीं हिसार कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ अरब सागर से नमी वाली हवाएं आने की संभावना है. जिस कारण 18 से 21 सितंबर के बीच तेज हवाओं के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. सितंबर महीने में लगातार हो रही बारिश से कपास वाले किसानों को नुकसान झेलना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.