चंडीगढ़: रोहतक जिले की महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने खुद पर दर्ज धोखाधड़ी के मामले के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. चंडीगढ़ में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि जिस तरीके से बरोदा में उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है. उससे बीजेपी सरकार के सामने दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. इसी के चलते उनके ऊपर फर्जी मामला दर्ज करवाया है.
बलराज कुंडू ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में उनका मकसद सिर्फ बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त करवानी है. इसके लिए बीजेपी का हर दुश्मन भी उनका दोस्त हो सकता है. कुंडू ने कहा कि उनके ऊपर दर्ज मामले का मकसद उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करना है, ताकि वो बरोदा में बीजेपी के खिलाफ प्रचार ना कर सकें, लेकिन ऐसे ओछे हथकंडे से बीजेपी उनकी आवाज नहीं दबा पाएगी.
उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ भी मोर्चा खोला था. तब भी उनके ऊपर एक मामला दर्ज करवाया गया था और अब बरोदा उप चुनाव में उनके प्रचार से बीजेपी घबरा गई है. उनकी आवाज बंद करने के लिए दूसरा मामला दर्ज करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-स्पेशल रिपोर्ट: क्लाइमेट स्मार्ट खेती से बर्निंग फ्री बनेंगे हरियाणा के 100 गांव
बलराज कुंडू ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे के साक्ष्यों का हवाला देते हुए कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री के ऊपर 50 करोड़ वापस ना करने के आरोप लगा दूं, तो क्या मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. निर्दलीय विधायक ने कहा कि इसी तरह का ये मामला है. जिसके चलते उनके ऊपर दबाव बनाने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है.