गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस (International yoga day) के उपलक्ष्य में देशभर में मेगा टीका उत्सव (mega vaccination drive) का आयोजन किया गया. हरियाणा के लिए ढाई लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा गया था. हरियाणा में इस मेगा टीकाकरण दिवस पर 6 लाख 27 हजार लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया. इस बात की जानकारी हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके दी.
अकेले गुरुग्राम में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij Health Minister) ने इस उपलब्धि पर हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार जताया. अनिल विज ने ट्वीट में लिखा कि 'मेगा टीकाकरण दिवस पर आज हरियाणा में 6 लाख 27 हजार लोगों का कोविद टीकाकरण किया गया। अकेले गुरुग्राम में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार।'
इस मेगा टीकाकरण दिवस पर 5 लाख 64 हजार 273 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी. वहीं कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 62 हजार 863 लोगों को लगी है. इस हिसाब से कुल मिलाकर सूबे में 21 जून को 6 लाख 27 हजार 136 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी है.