चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने जींद उपचुनाव में मिली हार का जिम्मेदार अपने बड़े भाई अजय चौटाला को बताया. अभय ने कहा कि अजय सिंह और उनके बेटों ने मिलकर इनेलो को हराने का काम किया. अभय ने गठबंधन को भी ज्यों का त्यों बताया.
अपने बड़े भाई अजय चौटाला पर निशाना साधते हुए अभय ने कहा कि अजय चौटाला ने तो बेटों को जितवाने, सांसद बनवाने के लिए पार्टी से गद्दारी की. इन्होंने जयप्रकाश से मदद ली और कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल की मदद कर हिसार में मदद ली, इन्होंने पार्टी को हरवाने का काम किया.
अभय चौटाला ने कहा कि अजय सिंह ने साल 2014 में पार्टी का टिकट देने के नाम पर 50 लाख रुपये लिए थे, काका फतेहाबाद का था जिस को अभी भी 25 लाख ही वापिस किए हैं. जिन्होंने तीन सीटों को बेचा था. अटेली, बल्लभगढ़ और फतेहाबाद सीट के लिए पैसे लिए थे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
बसपा से गठबंधन पर अभय चौटाला ने कहा कि गठबंधन आज भी ज्यों का त्यों है. ये विधानसभा और लोकसभा में जारी रहेगा. किसी भी बसपा नेता का कोई ऐसा बयान नहीं आया है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि बैठक में पार्टी के सारे विधायकों को ज्यादा से ज्यादा प्रश्न करने और प्रदेश की स्थिति को सदन में रखने की जिम्मेदारी दी गई. इसके साथ ही जींद उपचुनाव के नतीजों पर चर्चा की गई. चुनाव में जिन्होंने इनेलो को वोट डाले हैं उनसे एफिडेविट लाने और सभी बूथों पर जाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की लगाई गई है.
जींद उपचुनाव में गड़बड़ी का अंदेशा जताते हुए अभय चौटाला ने कहा कि हमे इलेक्शन कमीशन से इस सारे प्रकरण की जांच करवानी पड़ेगी. जिस पार्टी ने शराब पैसा का दुरुपयोग किया उस पर चुनाव का प्रतिबंध लगाना चाहिए.
केंद्र के बजट पर अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने किसान के साथ भद्दा मजाक किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का करोड़ों का कर्जा माफ किया. इस पर हम विधानसभा में आवाज उठाएंगे.