चंडीगढ़: नगर निगम चंडीगढ़ के अधिकारियों ने शहर के सभी मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन (एमडब्ल्यूए) के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान एक एमडब्ल्यूए ने शहर के सभी बाजारों में 100 प्रतिशत डिजिटल रूप से सक्षम प्रणाली और क्यूआर कोड और स्कैनर की सुविधा देने की मांग करते हुए चंडीगढ़ के बाजारों को डिजिटल करने की मांग की.
चंडीगढ़ नगर निगम (एमसी) के अधिकारियों ने गुरुवार को अलग-अलग व्यवसाय से संबंध रखने वाले मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ (एमडब्ल्यूए) के सदस्यों के साथ बैठक की थी. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने शहर के सभी बाजारों में क्यूआर कोड और स्कैनर लगाने की शुरुआत करने की मांग की. जिससे चंडीगढ़ पहला ऐसा शहर बने, जहां डिजिटल पेमेंट का 100 प्रतिशत उपयोग हो सके.
पढ़ें : Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अहमदाबाद-चंडीगढ़-श्रीनगर फ्लाइट समर शेड्यूल जारी
इसके साथ ही एसोसिएशन ने मार्केट एरिया में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए अहम कदम उठाने की मांग की. बैठक की अध्यक्षता चंडीगढ़ मेयर अनूप गुप्ता और नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने की. इस बैठक में वेंडर्स को डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने की मांग की गई. इसके साथ ही एमडब्ल्यूए के सदस्यों ने बताया कि मार्केट एरिया में पेड पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद यहां पार्किंग की समस्या बनी रहती है.
इसके लिए उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन से इसको लेकर नई नीति बनाने की मांग की है. एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक में उनकी दुकानों से डोर टू डोर सुविधा के मुताबिक कचरा इकट्ठा करने का प्रस्ताव रखा ताकि मार्केट में सफाई व्यवस्था बनी रह सके. बाजारों में पार्किंग की सुविधा बढ़ाने के साथ ही एसोसिएशन के सदस्यों ने अनाधिकृत विक्रेता और अवैध विज्ञापन को हटाने की मांग की.
पढ़ें : डिविजनल कमिश्नर और जिला उपायुक्तों के साथ CM ने की बैठक, 15 दिन में स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश
वहीं नगर निगम चंडीगढ़ कमिश्नर द्वारा एमडब्ल्यूए के सदस्यों से 28 मार्च को होने वाली जी 20 बैठक को लेकर शहर में की जा रही तैयारियों के लिए सहयोग मांगा. उन्होंने जी 20 के विज्ञापनों को प्रदर्शित करने के लिए मुफ्त व्यवस्था देने के लिए कहा है. एमडब्ल्यूए को विज्ञापन नियंत्रण आदेश के मानदंडों का पालन करने और एससीओ पर विज्ञापनों के लिए निर्दिष्ट स्थान का उपयोग करने के लिए कहा गया है. इस दौरान कमिश्नर ने चंडीगढ़ के बाजार में अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाने के फैसले पर विचार करने की बात कही.