चंडीगढ़: शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शहर के कुछ कंटेनमेंट जोन को हटा दिया गया गया है. बापूधाम कॉलोनी के चुनिंदा घरों और एक पॉकेट को छोड़कर बाकी सभी पॉकेट से कंटेनमेंट जोन को हटाया गया है.
बापूधाम कॉलोनी की पॉकेट नंबर- 4, 5, 7, 13, 14, 16 और 20 को कंटेनमेंट जोन से छूट दी गई है. इन पॉकेट में कुछ घरों को अभी भी पाबंदियों में रहना होगा और बाकी सभी कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इस बारे में प्रशासक के एडवाइजर मनोज कुमार परीदा ने आदेश जारी किए हैं.
बता दें कि, कई दिनों से बापूधाम के रेजिडेंट कंटेनमेंट जोन हटाने के लिए कर रहे थे. इलाके के 20 में से अब केवल एक ही पॉकेट और कुछ घर पाबंदियों में रह गए हैं. 12 पॉकेट को पहले ही कंटेनमेंट जोन से हटाकर पाबंदियों से मुक्त किया गया था.
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में पांच नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. सोमवार को बापूधाम के रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 357 तक पहुंच चुकी है. जिनमें से 301 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 50 है. जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.