ETV Bharat / state

JJP का कुनबा बढ़ा, कांग्रेस-इनेलो के कई नेता पार्टी में शामिल - JJP का कुनबा बढ़ा

बुधवार को इनेलो और कांग्रेस के कई नेता जेजेपी में शामिल हुए. जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

many leaders of congress and inld join jjp in chandigarh
कांग्रेस-इनेलो के कई नेताओं ने थामा JJP का दामन
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:29 AM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में प्रदेश के कई जिलों से दर्जनों लोगों ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की. इनमें तीन पूर्व विधानसभा उम्मीदवार, कांग्रेस-इनेलो के कई वरिष्ठ नेता, पूर्व सैनिक, पार्षद शामिल थे.

कई कांग्रेस-इनेलो नेता जेजेपी में शामिल

जेजेपी में कई कांग्रेस और इनेलो नेता शामिल हुए हैं. खासकर गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले से कई नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेजेपी का दामन थामा. अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 2009 में नांगल चौधरी से निर्दलीय उम्मीदवार रह चुके अभिमन्यु राव जेजेपी में शामिल हुए.

अभिमन्यु ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के पद के अलावा राजस्थान समेत अन्य कई राज्यों में कांग्रेस में ओबीसी विभाग के प्रभारी रह चुके हैं. वहीं कांग्रेस को एक और झटका देते हुए कांग्रेस ओबीसी विभाग में प्रदेश महासचिव के पद पर रह चुके योगेश कुमार भी जेजेपी में शामिल हुए.

रेवाड़ी जिले से जेजेपी में शामिल होने वालों में से कोसली हलके से पूर्व पार्षद और पूर्व इनेलो प्रत्याशी किरणपाल यादव, रेवाड़ी बार एसोसिएशन के छह बार प्रधान रह चुके रविंद्र यादव और वार्ड नंबर 22 के ब्लॉक समिति मेंबर भूपेंद्र यादव हैं.

वहीं महेंद्रगढ़ जिले से जेजेपी में शामिल होने वाले में से नांगल चौधरी के वार्ड नंबर एक के नगर पार्षद कुलदीप, पूर्व सरपंच अकबरपुर सुभाष, सरपंच अकबरपुर कुसुमलता हैं. इसके अलावा गुरुग्राम जिले से सरपंच बपास हरिओम, पूर्व सरपंच गैराकी मनबीर जेजेपी में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़िए: पूर्व सीएम हुड्डा पर बरसे गृह मंत्री, कहा- 'किसानों के हितैषी हैं तो एसी से निकले और जेल जाएं'

पार्टी में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की कल्याणकारी नीतियों पर गठित जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की व्यवहार, कुशलता और कार्यशैली से प्रभावित होकर जेजेपी के साथ जुड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारियां दी जाएगी उसे वो बखूबी निभाते हुए पार्टी को और मजबूत करने का कार्य करेंगे.

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में प्रदेश के कई जिलों से दर्जनों लोगों ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की. इनमें तीन पूर्व विधानसभा उम्मीदवार, कांग्रेस-इनेलो के कई वरिष्ठ नेता, पूर्व सैनिक, पार्षद शामिल थे.

कई कांग्रेस-इनेलो नेता जेजेपी में शामिल

जेजेपी में कई कांग्रेस और इनेलो नेता शामिल हुए हैं. खासकर गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले से कई नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेजेपी का दामन थामा. अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 2009 में नांगल चौधरी से निर्दलीय उम्मीदवार रह चुके अभिमन्यु राव जेजेपी में शामिल हुए.

अभिमन्यु ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के पद के अलावा राजस्थान समेत अन्य कई राज्यों में कांग्रेस में ओबीसी विभाग के प्रभारी रह चुके हैं. वहीं कांग्रेस को एक और झटका देते हुए कांग्रेस ओबीसी विभाग में प्रदेश महासचिव के पद पर रह चुके योगेश कुमार भी जेजेपी में शामिल हुए.

रेवाड़ी जिले से जेजेपी में शामिल होने वालों में से कोसली हलके से पूर्व पार्षद और पूर्व इनेलो प्रत्याशी किरणपाल यादव, रेवाड़ी बार एसोसिएशन के छह बार प्रधान रह चुके रविंद्र यादव और वार्ड नंबर 22 के ब्लॉक समिति मेंबर भूपेंद्र यादव हैं.

वहीं महेंद्रगढ़ जिले से जेजेपी में शामिल होने वाले में से नांगल चौधरी के वार्ड नंबर एक के नगर पार्षद कुलदीप, पूर्व सरपंच अकबरपुर सुभाष, सरपंच अकबरपुर कुसुमलता हैं. इसके अलावा गुरुग्राम जिले से सरपंच बपास हरिओम, पूर्व सरपंच गैराकी मनबीर जेजेपी में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़िए: पूर्व सीएम हुड्डा पर बरसे गृह मंत्री, कहा- 'किसानों के हितैषी हैं तो एसी से निकले और जेल जाएं'

पार्टी में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की कल्याणकारी नीतियों पर गठित जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की व्यवहार, कुशलता और कार्यशैली से प्रभावित होकर जेजेपी के साथ जुड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारियां दी जाएगी उसे वो बखूबी निभाते हुए पार्टी को और मजबूत करने का कार्य करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.