चंडीगढ़: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को बाल वीरों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया. हालांकि बाल वीरों की चयन प्रक्रिया पर अंतरराष्ट्रीय महिला शूटर मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने पुरस्कार की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राष्ट्रपति को ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की.
खास बात ये है कि इस साल भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीडब्ल्यू) ने असाधारण बहादुरी के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए 26 बच्चों को चुना. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इन बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई. ये बहादुर बच्चे 26 जनवरी को होने वाली परेड में भी शामिल होंगे.
-
मनु भाकर को प्रधान मंत्री बाल पुरूस्कार क्यों नहीं मिला. क्या खेल प्रमी एवम् खेल जगत के बुद्धि जीवी पूछ सकते . हम बोलेंगे तो bologe....
— Ramkishan Bhaker (@BhakerRamkishan) January 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Means...........fair slection on Pardhan Mantri बाल पुरूस्कार?? @smritiirani #WCD Ministry @rashtrapatibhvn @timesofindia @TheHinduSports
">मनु भाकर को प्रधान मंत्री बाल पुरूस्कार क्यों नहीं मिला. क्या खेल प्रमी एवम् खेल जगत के बुद्धि जीवी पूछ सकते . हम बोलेंगे तो bologe....
— Ramkishan Bhaker (@BhakerRamkishan) January 22, 2020
Means...........fair slection on Pardhan Mantri बाल पुरूस्कार?? @smritiirani #WCD Ministry @rashtrapatibhvn @timesofindia @TheHinduSportsमनु भाकर को प्रधान मंत्री बाल पुरूस्कार क्यों नहीं मिला. क्या खेल प्रमी एवम् खेल जगत के बुद्धि जीवी पूछ सकते . हम बोलेंगे तो bologe....
— Ramkishan Bhaker (@BhakerRamkishan) January 22, 2020
Means...........fair slection on Pardhan Mantri बाल पुरूस्कार?? @smritiirani #WCD Ministry @rashtrapatibhvn @timesofindia @TheHinduSports
चयन प्रक्रिया से नहीं है संतुष्ट
मीडिया से बातचीत में रामकिशन भाकर ने बताया कि उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्री कार्यालय में कई बार इस संबंध में संपर्क भी किया. लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया से वो कतई संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि तीन साल के कैरियर में मन्नु ने 60 पदक नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर जीते हैं. प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार के लिए नेशनल स्तर पर गोल्ड और आयु 18 वर्ष से कम होना जरूरी है और इन मानकों को मनु पूरा कर रही है.
ये भी पढे़- पारस अस्पताल पर मुर्दे का इलाज करने का आरोप, परिजनों को सौंपा 53 हजार का बिल