चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहली बार प्रदेश का बजट पेश करने जा रहे हैं. ये पहला मौका होगा जब हरियाणा को कोई सीएम बतौर वित्त मंत्री प्रदेश का बजट पेश करेंगे. बजट पेश करने से पहले सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वो खुद हरियाणा के हैं और हरियाणा की जनता के लिए वो एक अच्छा बजट पेश करने जा रहे हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को हरियाणा का 2020-21 का बजट पेश करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिनके पास वित्त विभाग का भी कार्यभार है, अपना पहला बजट वित्त मंत्री के तौर पर पेश करने जा रहे हैं. जिसके चलते हरियाणा के लोगों की अपेक्षाएं भी बजट से रहने वाली हैं.
जनता के हित में पेश करुंगा बजट- सीएम
बजट से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता उनकी है और वो जनता के हैं. इस नाते से मिलकर जनता का बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के हित का बजट होगा और जो उनके अपेक्षाएं हैं मैं उन पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, हालांकि मुख्यमंत्री ने बजट का स्वरूप क्या रहेगा इस पर खुलकर बात करने से इंकार करते हुए कहा कि बजट के दिन ही इस पर बात की जाएगी.
ये भी पढ़िए: कैसे तैयार होता है राज्य का बजट? आसान भाषा में समझिए बजट मास्टर से
कांग्रेस पर सीएम ने साधा निशाना
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को आलोचना करने का अधिकार होता है, लेकिन कांग्रेस हमेशा बेवजह ही आलोचना करती है. सीएम ने कहा कि उन्होंने सदन में कांग्रेस के हर एक सवाल का जवाब दिया है, जिसके बाद अब कांग्रेस के पास भी पूछने के लिए कुछ नहीं बचा है.