चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विवादित टिप्पणी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विवादित टिप्पणी की है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रदेश कांग्रेस ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लिया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल सोशल मीडिया में सीएम खट्टर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो हाथ में फरसा लिए खड़े हैं. वो कहते दिख रहे हैं कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए हैं. तभी अचानक पीछे खड़े बीजेपी नेता ने उन्हें एक पारंपरिक टोपी पहनाने की कोशिश की. इससे सीएम खट्टर इतने नाराज हुए उन्होंने गुस्से में भाजपा नेता को गर्दन काटने तक की धमकी दे डाली.
-
ग़ुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक हैं!
— Haryana Youth Congress (@Haryana_YC) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
खट्टर साहेब को ग़ुस्सा क्यों आता है?
फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं -
"गर्दन काट दूंगा तेरी" ⬇️
फिर जनता के साथ क्या करेंगे? pic.twitter.com/4xACq08eFX
">ग़ुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक हैं!
— Haryana Youth Congress (@Haryana_YC) September 11, 2019
खट्टर साहेब को ग़ुस्सा क्यों आता है?
फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं -
"गर्दन काट दूंगा तेरी" ⬇️
फिर जनता के साथ क्या करेंगे? pic.twitter.com/4xACq08eFXग़ुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक हैं!
— Haryana Youth Congress (@Haryana_YC) September 11, 2019
खट्टर साहेब को ग़ुस्सा क्यों आता है?
फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं -
"गर्दन काट दूंगा तेरी" ⬇️
फिर जनता के साथ क्या करेंगे? pic.twitter.com/4xACq08eFX
कांग्रेस ने ट्वीट कर साधा निशाना
सामने आए वीडियो में खट्टर कहते हैं, ‘क्या कर रहे हो? ये क्या कर रहे हो? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ. इसपर भाजपा नेता सीएम से माफी मांगते हैं. वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- राजकुमार सैनी ने मनोहर सरकार को बताया डरपोक, बोले- जाति विशेष से डर गई सरकार
कांग्रेस प्रवक्ता ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा, ‘गुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक है. खट्टर साहब को गुस्सा क्यों आता है. फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं- गर्दन काट दूंगा तेरी. फिर जनता के साथ क्या करोगे?’
ये कोई पहला मौका नहीं है जब खट्टर ने आपा खोया हो. इससे पहले करनाल में खट्टर एक कार्यक्रम में जनता पर फूल बरसा रहे थे. इस दौरान उनके पास खड़े युवक ने सेल्फी लेने की कोशिश की. युवक के फोन उठाते ही खट्टर ने उसको धक्का दिया और फटकार लगाई.
ये भी पढ़ें- वीडियो: कार्यकर्ता ने ली सेल्फी तो गुस्से में लाल हुए सीएम, धक्का देकर हटाया
फरवरी में, उन्होंने एक बुजुर्ग दंपति पर आपा खो दिया था और उनपर चिल्लाए थे. दंपति 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले से संबंधित अपनी शिकायतों के साथ मुख्यमंत्री के पास पहुंचा था. ऐसे कई मामले सीएम के सामने आ चुके हैं.