चंडीगढ़ः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में हो रहे हंगामे को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कहीं पर कांग्रेसी नेता प्रेस वार्ता कर रहे हैं तो कहीं पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. सीएम खट्टर ने कहा है कि कांग्रेस लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को नहीं मालूम कि वो प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं.
कांग्रेस कर रही है देश को बांटने का काम- सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर लोगों को बरगला रही है और राजनीतिक के लिए ये विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी के विरोध में आंदोलन करने वाले लोगों को भी नहीं मालूम कि वो आंदोलन क्यों कर रहे हैं. सीएम खट्टर ने आरोप लगाया कि अनपढ़ता और लोगों की अज्ञानता का फायदा उठाकर उनको बरगलाना कांग्रेस की फिरत है, कांग्रेस लोगों को बांटने का काम कर रही है .
इसलिए लागू किया गया CAA!
प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों को भारत में पूरे तरीके से सम्मान दिया जाता है. पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक को सम्मान नहीं मिलता. जिसके चलते वो भागकर भारत में आ जाते हैं. सीएम ने कहा कि ऐसे में अन्य देशों से प्रताड़ित होकर आए अल्पसंख्यकों को जल्द नागरिकता मिले. इसके लिए समय घटाया गया है और 12 साल में वैसे भी नागरिकता मिल जाती है.
CAA और NRC के अध्ययन की जरूरत- सीएम
सीएए को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि लोगों को सीएए और एनआरसी का अध्ययन करना चाहिए. भविष्य को लेकर जिन बातों को राष्ट्रीय स्तर पर सहमति बनाते चले आ रहे हैं, संसद में बिल पास हो चुका है, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी विषय को इंगित कर चुके हैं. इसको मेनिफेस्टो में हमने शामिल किया था. सीएम ने कहा जो देश का नागरिक बनेगा, उसके लिए सभी अधिकार दिए जाएंगे. देश में रहने वाले लोगों के लिए सभी तरह की समान व्यवस्थाएं दी जाएंगी.