चंडीगढ़: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और हरियाणा की बेटी रानी रामपाल को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019 के लिए नामित किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर रानी रामपाल को ना सिर्फ बधाई दी, बल्कि देशवासियों से उनके लिए वोट करने की भी अपील की.
सीएम मनोहर लाल ने की वोट की अपील
सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि 'हमारे लिए गर्व का विषय है कि हरियाणा की बेटी और भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019 नामित किया गया है.' इसके साथ ही सीएम ने सभी से रानी को वोट देने और विजयी बनाने की भी अपील की.
-
हमारे लिए गर्व का विषय है कि हरियाणा की बेटी व भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान @imranirampal को World Games Athlete of the Year 2019 में नामित किया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि रानी को वोट दें और विजयी बनाएं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हार्दिक शुभकामनाएं! https://t.co/FUa7M6Cs6c
">हमारे लिए गर्व का विषय है कि हरियाणा की बेटी व भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान @imranirampal को World Games Athlete of the Year 2019 में नामित किया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि रानी को वोट दें और विजयी बनाएं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 13, 2020
हार्दिक शुभकामनाएं! https://t.co/FUa7M6Cs6cहमारे लिए गर्व का विषय है कि हरियाणा की बेटी व भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान @imranirampal को World Games Athlete of the Year 2019 में नामित किया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि रानी को वोट दें और विजयी बनाएं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 13, 2020
हार्दिक शुभकामनाएं! https://t.co/FUa7M6Cs6c
बता दें कि विश्व हॉकी की संचालन संस्था इंटरनैशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने भारतीय विमिंस हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को 'वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर' के लिए नामांकित किया है.
ये भी पढ़िए: साक्षी मलिक को मिला एशियन चैंपियनशिप का टिकट, ओलंपिक की उम्मीदें बढ़ीं
30 जनवरी तक ऑनलाइन डाले जाएंगे वोट
बता दें कि 25 अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय महासंघों ने इस पुरस्कार के लिए 25 खिलाड़ियों को नामांकित किया है. एफआईएच ने रानी के शानदार प्रदर्शन और उनकी अगुआई करने की काबिलियत को देखकर उनका नाम इस पुरस्कार के लिए भेजा है. विजेता का फैसला ऑनलाइन वोटिंग द्वारा किया जाएगा जो 30 जनवरी को समाप्त होगी. रानी ने भारत के पहली बार लगातार ओलिंपिक्स क्वॉलिफाई करने में अहम भूमिका निभाई है.