नई दिल्ली/फरीदाबाद: फरीदाबाद का रहने वाला एक शख्स 40 साल का हो गया, लेकिन उसकी शादी नहीं हुई. इसे लेकर वह परेशान रहता था. सोमवार को दोपहर के समय शराब पीकर उसने इंडिया गेट पर बम फटने की कॉल कर दी. पुलिस महकमे में खलबली मच गई, लेकिन जल्द ही इसके हॉक्स कॉल होने का पता चल गया. आरोपी को फरीदाबाद से पकड़ा गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: मैकेनिक का बेटा बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार में जश्न का माहौल
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार 15 जून की दोपहर पीसीआर को एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि अगले 5 मिनट के भीतर इंडिया गेट पर बम फटने वाला है. कॉल मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. एसीपी, एसएचओ, इमरजेंसी ऑफिसर और पीसीआर मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए बम डिस्पोजल टीम और दमकल विभाग को भी मौके पर बुला लिया गया. इंडिया गेट की तलाशी ली गई, लेकिन वहां पर पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. कॉल करने वाले शख्स भी बार-बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे बात नहीं हो पा रही थी.
फरीदाबाद से पकड़ा गया कॉल करने वाला
कॉल करने वाले के नंबर को लेकर जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह सिम नंबर गोविंदपुरी के पते पर पंजीकृत है. गोविंदपुरी थाने की पुलिस वहां पहुंची, तो पता चला कि यहां रहने वाले लोग 6 महीने पहले घर खाली कर कर चले गए हैं. पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स की लोकेशन निकाली, जो फरीदाबाद के विनय नगर में आ रही थी. वहां पहुंचने पर भी यह शख्स पुलिस को नहीं मिला. इसके बाद स्पेशल सेल की टीम भी छानबीन में लगी और फरीदाबाद के दीपाली एनक्लेव से 40 वर्षीय राकेश मेहता को गिरफ्तार किया गया. उसे स्पेशल सेल तिलक मार्ग थाने में लेकर आई, जहां उससे पूछताछ की गई.
शादी नहीं होने के चलते था परेशान
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने दो भाइयों के साथ फरीदाबाद में रहता है और मजदूरी करता है. वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला है. उसकी उम्र 40 वर्ष हो चुकी है, लेकिन अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है. इसके चलते वह परेशान रहता था. इसी वजह से सोमवार को उसने शराब के नशे में पीसीआर को कॉल कर इंडिया गेट पर बम फटने की कॉल कर दी थी. पुलिस ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसका कलंदरा काटकर उसे छोड़ दिया है.