ETV Bharat / state

नाइजीरिया के पास 18 भारतीयों समेत समुद्री जहाज का अपहरण, महेंद्रगढ़ का युवक भी शामिल - नाइजीरिया समुद्री जहाज का अपहरण

नाइजीरिया के पास एक मालवाहक समुद्री जहाज का अपहरण कर लिया गया है. जहाज में करीब 19 लोग सवार थे. जिसमें 18 भारतीय शामिल हैं. अपह्रत 18 भारतीयों में एक युवक महेंद्रगढ़ के डेरोली अहीर गांव का रहने वाला है. जहाज के अपहरण की सूचना के बाद से जय सिंह के परिजन काफी परेशान हैं.

cargo ship kidnapped
नाइजीरिया के पास 18 भारतीयों समेत समुद्री जहाज का अपहरण
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:10 AM IST

महेंद्रगढ़ः सोमवार को समुद्री लुटेरों ने नाइजीरिया के पास एक मालवाहक समुद्री जहाज का अपहरण कर लिया है. जहाज में करीब 19 लोग सवार थे. जिसमें 18 भारतीय शामिल हैं. अपहरण 18 भारतीयों में एक युवक महेंद्रगढ़ के डेरोली अहीर गांव का रहने वाला है.

जहाज के अपहरण की सूचना के बाद से जय सिंह के परिजन काफी परेशान हैं. परिजनों ने कहा कि उन्हें सरकार और कंपनी पर पूरा भरोसा है. सरकार इस मामले में गंभीरता से काम करेगी और सभी को लुटेरों के कब्जे से जल्द आजाद कराएगी.

3 अगस्त को जहाज हुआ था रवाना

डेरोली अहीर निवासी जय सिंह पिछले कई दिनों से मुंबई की एंग्लो ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बतौर मर्चेंट नेवी थर्ड ग्रेड इंजीनियर के पद तैनात है. डेरोली अहीर गांव निवासी जय सिंह के पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा जय सिंह 2012 से मर्चेंट नेवी में काम कर रहा है. वो एंग्लो ईस्टर्न शिप कंपनी में दो सालों से काम कर रहा है. 3 अगस्त को एंग्लो कंपनी का जहाज पेट्रोल लाने के लिए नाइजीरिया के लिए रवाना हुआ था. जहाज में 19 लोग सवार हैं, जिनमें 18 भारतीय हैं.

कब हुआ था अपहरण

जानकारी के मुताबिक जहाज जब मंगलवार 3 दिसंबर की रात को नाइजीरिया तट के पास पहुंचा तो समुद्री लुटेरों ने हांगकांग के झंडे वाले वीएलसीसी, एनएवीई कान्स्टलेशन जहाज पर हमला कर उसका अपहरण कर लिया था. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर की सुबह कंपनी के वेलफेयर ऑफिस से उनके पास जहाज के अपहरण होने का फोन आ गया था. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी.

बेटे के लिए परेशान परिवार
जहाज के अपहरण की खबर के बाद से जय सिंह का परिवार परेशान है. छोटी बहन सुमन ने खाना ही कम कर दिया है. रात भर बेटे की सलामती के लिए दुआ करती रहती हैं. जय सिंह अपने माता-पिता का इकलौते बेटे हैं. करीब 25 वर्षीय जय सिंह अविवाहित है. छोटी बहन बीएससी में पढ़ रही है. सुरेंद्र सिंह गांव में खेतीबाड़ी का काम करते हैं. वो गांव के पंच रह चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः विदेश में नौकरी के नाम पर बेच दी जमीन-जायदाद, अब हुए ठगी का शिकार

अपहरण से कुछ घंटे पहले आया था कॉल
पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया अपहरण के करीब पांच घंटे पहले ही जय सिंह ने उनको कॉल किया था. इस दौरान पिता को मां का ख्याल रखने के लिए कहा था. साथ छोटी बहन को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही थी. लगभग 15 से 20 मिनट तक उसकी परिवार वालों से बातचीत हुई थी. जय सिंह ने कहा कि मैं ठीक हूं.

सरकार पर पूरा भरोसा
परिवार को भारत सरकार एवं कंपनी पर पूरा भरोसा है. जय सिंह के पिता सुरेंद्र ने कहा जहाज को छुड़वाने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है. सोमवार को उनके घर पर दिल्ली से भारत सरकार के कर्मचारी आए थे. उन्होंने भी यही आश्वासन दिया कि भारत सरकार मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर है. इस पर लगातार अपना काम कर रही है.

महेंद्रगढ़ः सोमवार को समुद्री लुटेरों ने नाइजीरिया के पास एक मालवाहक समुद्री जहाज का अपहरण कर लिया है. जहाज में करीब 19 लोग सवार थे. जिसमें 18 भारतीय शामिल हैं. अपहरण 18 भारतीयों में एक युवक महेंद्रगढ़ के डेरोली अहीर गांव का रहने वाला है.

जहाज के अपहरण की सूचना के बाद से जय सिंह के परिजन काफी परेशान हैं. परिजनों ने कहा कि उन्हें सरकार और कंपनी पर पूरा भरोसा है. सरकार इस मामले में गंभीरता से काम करेगी और सभी को लुटेरों के कब्जे से जल्द आजाद कराएगी.

3 अगस्त को जहाज हुआ था रवाना

डेरोली अहीर निवासी जय सिंह पिछले कई दिनों से मुंबई की एंग्लो ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बतौर मर्चेंट नेवी थर्ड ग्रेड इंजीनियर के पद तैनात है. डेरोली अहीर गांव निवासी जय सिंह के पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा जय सिंह 2012 से मर्चेंट नेवी में काम कर रहा है. वो एंग्लो ईस्टर्न शिप कंपनी में दो सालों से काम कर रहा है. 3 अगस्त को एंग्लो कंपनी का जहाज पेट्रोल लाने के लिए नाइजीरिया के लिए रवाना हुआ था. जहाज में 19 लोग सवार हैं, जिनमें 18 भारतीय हैं.

कब हुआ था अपहरण

जानकारी के मुताबिक जहाज जब मंगलवार 3 दिसंबर की रात को नाइजीरिया तट के पास पहुंचा तो समुद्री लुटेरों ने हांगकांग के झंडे वाले वीएलसीसी, एनएवीई कान्स्टलेशन जहाज पर हमला कर उसका अपहरण कर लिया था. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर की सुबह कंपनी के वेलफेयर ऑफिस से उनके पास जहाज के अपहरण होने का फोन आ गया था. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी.

बेटे के लिए परेशान परिवार
जहाज के अपहरण की खबर के बाद से जय सिंह का परिवार परेशान है. छोटी बहन सुमन ने खाना ही कम कर दिया है. रात भर बेटे की सलामती के लिए दुआ करती रहती हैं. जय सिंह अपने माता-पिता का इकलौते बेटे हैं. करीब 25 वर्षीय जय सिंह अविवाहित है. छोटी बहन बीएससी में पढ़ रही है. सुरेंद्र सिंह गांव में खेतीबाड़ी का काम करते हैं. वो गांव के पंच रह चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः विदेश में नौकरी के नाम पर बेच दी जमीन-जायदाद, अब हुए ठगी का शिकार

अपहरण से कुछ घंटे पहले आया था कॉल
पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया अपहरण के करीब पांच घंटे पहले ही जय सिंह ने उनको कॉल किया था. इस दौरान पिता को मां का ख्याल रखने के लिए कहा था. साथ छोटी बहन को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही थी. लगभग 15 से 20 मिनट तक उसकी परिवार वालों से बातचीत हुई थी. जय सिंह ने कहा कि मैं ठीक हूं.

सरकार पर पूरा भरोसा
परिवार को भारत सरकार एवं कंपनी पर पूरा भरोसा है. जय सिंह के पिता सुरेंद्र ने कहा जहाज को छुड़वाने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है. सोमवार को उनके घर पर दिल्ली से भारत सरकार के कर्मचारी आए थे. उन्होंने भी यही आश्वासन दिया कि भारत सरकार मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर है. इस पर लगातार अपना काम कर रही है.

Intro:Body:

समुद्री लुटेरों ने नाइजीरिया के पास एक मालवाहक समुद्री जहाज का अपहरण कर लिया है। उसमें सवार 19 लोगों में 18 भारतीय हैं। इन भारतीयों में एक युवक महेंद्रगढ़ के गांव डेरोली अहीर का रहने वाला है। डेरोली अहीर निवासी जय सिंह पिछले कई दिनों से मुंबई की एंग्लो ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बतौर मर्चेट नेवी थर्ड ग्रेड इंजीनियर के पद तैनात है। जहाज के अपहरण की सूचना के बाद उनके परिजन बेहद चिंतित हैं। परिजनों ने कहा कि उन्हें सरकार तथा कंपनी पर पूरा भरोसा है। सरकार इस मामले में गंभीरता से काम करेगी। गांव डेरोली अहीर निवासी जय सिंह के पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा जय सिंह 2012 से मर्चेंट नेवी में काम कर रहा है। वह एंग्लो ईस्टर्न शिप कंपनी में दो वर्ष से काम कर रहा है। 3 अगस्त को एंग्लो कंपनी का जहाज पेट्रोल लाने के लिए नाइजीरिया के लिए रवाना हुआ था। जहाज में 19 लोग सवार हैं, जिनमें 18 भारतीय हैं। भारतीय में महेंद्रगढ़ जिले का जय सिंह भी उसी जहाज में सवार है। हरियाणा से केवल जय सिंह ही इस जहाज में है।



जानकारी के अनुसार जहाज जब मंगलवार 3 दिसंबर की रात को नाइजीरिया तट के पास पहुंचा तो समुद्री लुटेरों ने हांगकांग के झंडे वाले वीएलसीसी, एनएवीई कान्स्टलेशन जहाज पर हमला कर उसका अपहरण कर लिया था। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर की सुबह कंपनी के वेलफेयर ऑफिस से उनके पास जहाज के अपहरण होने  का फोन आ गया था। 



उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। पिता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं मीडिया में अधिक जानकारी नहीं देना चाहता। मेरी जानकारी से मेरे बेटे की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा हो सकता है। कंपनी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी परिवार के लोगों को दिया है। जिस पर परिवार के लोग बीच-बीच में जहाज को छुड़ाए जाने को लेकर पूछताछ करते रहते हैं।



बेटे की चिंता में रात को नींद नहीं आती

जहाज के अपहरण की खबर के बाद जय सिंह की माता सुमन देवी, पिता सुरेंद्र व छोटी बहन दु:खी हैं। सुमन ने खाना ही कम कर दिया है। रात भर बेटे की सलामती के लिए दुआ करती रहती हैं। जय सिंह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है। करीब 25 वर्षीय जय सिंह अविवाहित है। छोटी बहन बीएससी में पढ़ रही है। सुरेंद्र सिंह गांव में खेतीबाड़ी का काम करते हैं। वह गांव के पंच रह चुके हैं।



अपहरण पांच घंटे पहले आया था पिता के पास कॉल



सुरेंद्र सिंह ने बताया अपहरण के करीब पांच घंटे पहले ही जय सिंह ने उनको कॉल किया था। इस दौरान पिता को मां का ख्याल रखने के लिए कहा था। साथ छोटी बहन को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही थी। लगभग 15 से 20 मिनट तक उसकी परिवार वालों से बातचीत हुई थी। जय सिंह ने कहा कि मैं ठीक हूं। 



भारत सरकार पर भरोसा

परिवार को भारत सरकार एवं कंपनी पर पूरा भरोसा है। जय सिंह के पिता सुरेंद्र ने कहा जहाज को छुड़वाने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। सोमवार को उनके घर पर दिल्ली से भारत सरकार के कर्मचारी आए थे। उन्होंने भी यही आश्वासन दिया कि भारत सरकार मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर है। इस पर लगातार अपना काम कर रही है। 



सुरक्षा के लिहाज से मीडिया से दूरी

परिवार के लोगों ने कहा कि वह मीडिया में अधिक जानकारी नहीं देना चाहते। अगर ऐसा करेंगे तो उनके बेटे को टार्चर किया जा सकता है। बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कंपनी की ओर से भी यही कहा गया है कि इस बारे में मीडिया में न जाएं। ऐसा करने से अपहृत लोगों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.