चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को शुरू किया गया. इस प्रशिक्षण सत्र को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधित किया. इस दौरान सभी विधायकों के साथ उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे. सभी ने एक-एक कर विधानसभा को संबोधित किया.
करीब 40 मिनट होगा ओम बिड़ला का भाषण
आज विधानसभा के प्रशिक्षण सत्र का दूसरा दिन है. सत्र को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला संबोधित करेंगे. इसके साथ ही ओम बिड़ला विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही के बारे में बताएंगे. लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला करीब 40 मिनट तक विधायकों को विधायी कार्यों का पाठ पढ़ाएंगे.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकसभा और राज्य सभा के अफसरों के अलावा प्रदेश के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य भी पहुंचेंगे. दूसरे सत्र में लेजिस्लेटिव बिजनेस, गवर्नमेंट एंड प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस पर भाषण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली तख्त के खातिर पानीपत हुआ था लहूलुहान! जानिए 1526 से 1556 की 'रक्तरंजित' दास्तां
पहले बाहर होता था प्रशिक्षण
ऐसा पहली बार हो रहा है जब विधानसभा में ही विधायकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे पहले सभी विधायकों को बाहर ही प्रशिक्षण दिया जाता रहा है.