पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के पास 2 हथियार
सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास तीन हथियार हैं. चुनाव नामांकन में उन्होंने 50 हजार रुपए की एक रिवाल्वर और एक पिस्टल दिखाई है. इन दोनों की कीमत भी उन्होंने 50-50 हजार रुपए बताई गई है.
![Lok Sabha candidates have weapons](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3141455_hooda.jpg)
अवतार भड़ाना भी तीन हथियारों के मालिक
कांग्रेस से फरीदाबाद प्रत्याशी और पूर्व MP अवतार सिंह भड़ाना के पास एक रिवाल्वर, 1 राइफल और 1 मैगजीन है. उन्होंने इनकी कीमत 80 हजार रुपए बताई है.
![Lok Sabha candidates have weapons](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3141455_avtar.jpg)
कैप्टन अजय यादव के पास पिस्टल और रिवाल्वर
गुड़गांव सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अजय यादव के पास भी दो हथियार हैं. उनके पास 32 बोर की एक पिस्टल है, जिसकी कीमत 95 हजार है. इसके साथ-साथ 32 बोर की एक रिवाल्वर भी है, जो 90 हजार रुपए की है.
![Lok Sabha candidates have weapons](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3141455_ajay.jpg)
कृष्णपाल गुर्जर के पास एक रिवाल्वर और एक राइफल
फरीदबाद से भाजपा उम्मीदवार कृषणपाल गुर्जर के पास के पास दो हथियार हैं. इन में एक रिवाल्वर और एक राइफल मौजूद है.
![Lok Sabha candidates have weapons](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3141455_krishanpal.jpg)
MP धर्मबीर सिंह के पास है पिस्टल और गन
भिवानी सीट से भाजपा के प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के पास 32 बोर की पिस्टल है. इस पिस्टल की कीमत 50 हजार रुपए है. इसके साथ-साथ एक 12 बोर की गन भी है.
![Lok Sabha candidates have weapons](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3141455_dharambeer.jpg)
जजपा के उम्मीदवार भी नही पीछे
जजपा के कुरुक्षेत्र सीट पर मैदान में खड़े उम्मीदवार जयभगवान शर्मा (डीडी) के पास ही हथियार हैं. वे 315 बोर की राइफल रखते हैं, जिसकी कीमत 50 हजार है. इसके साथ-साथ 32 बोर की रिवाल्वर है, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है. वहीं 25 हजार रुपए की एक गन भी है.
![Lok Sabha candidates have weapons](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3141455_jaibhagwan.jpg)
सोनीपत के इनेलो और भाजपा प्रत्याशियों के पास है हथियार
![Lok Sabha candidates have weapons](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3141455_ramesh.jpg)
![Lok Sabha candidates have weapons](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3141455_surender.jpg)