ETV Bharat / state

लोकसभा के दंगल में एक से बढ़कर एक 'बंदूकबाज', जानें किसके पास कितने हथियार - बीजेपी

लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र में हथियारों का भी ब्यौरा दिया है. उम्मीदवारों की लिस्ट में पूर्व मंत्री और निवर्तमान सांसद और पूर्व सीएम भी मौजूद हैं. इस लिस्ट में कई ऐसे नेता भी हैं जिनके पास दो से ज्यादा हथियार हैं और इन हथियारों की कीमत लाखों में है.

लोकसभा के दंगल में एक से बढ़कर एक 'बंदूकबाज', जानें किसके पास कितना हथियार
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 5:52 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के पास 2 हथियार
सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास तीन हथियार हैं. चुनाव नामांकन में उन्होंने 50 हजार रुपए की एक रिवाल्वर और एक पिस्टल दिखाई है. इन दोनों की कीमत भी उन्होंने 50-50 हजार रुपए बताई गई है.

Lok Sabha candidates have weapons
सोनीपत से उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास हथियारों का ब्यौरा

अवतार भड़ाना भी तीन हथियारों के मालिक
कांग्रेस से फरीदाबाद प्रत्याशी और पूर्व MP अवतार सिंह भड़ाना के पास एक रिवाल्वर, 1 राइफल और 1 मैगजीन है. उन्होंने इनकी कीमत 80 हजार रुपए बताई है.

Lok Sabha candidates have weapons
कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना के पास हथियारों का ब्यौरा

कैप्टन अजय यादव के पास पिस्टल और रिवाल्वर
गुड़गांव सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अजय यादव के पास भी दो हथियार हैं. उनके पास 32 बोर की एक पिस्टल है, जिसकी कीमत 95 हजार है. इसके साथ-साथ 32 बोर की एक रिवाल्वर भी है, जो 90 हजार रुपए की है.

Lok Sabha candidates have weapons
कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव के पास हथियारों का ब्यौरा

कृष्णपाल गुर्जर के पास एक रिवाल्वर और एक राइफल
फरीदबाद से भाजपा उम्मीदवार कृषणपाल गुर्जर के पास के पास दो हथियार हैं. इन में एक रिवाल्वर और एक राइफल मौजूद है.

Lok Sabha candidates have weapons
बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के पास हथियारों का ब्यौरा

MP धर्मबीर सिंह के पास है पिस्टल और गन
भिवानी सीट से भाजपा के प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के पास 32 बोर की पिस्टल है. इस पिस्टल की कीमत 50 हजार रुपए है. इसके साथ-साथ एक 12 बोर की गन भी है.

Lok Sabha candidates have weapons
निवर्तमान सांसद धर्मबीर सिंह के पास हथियारों का ब्यौरा

जजपा के उम्मीदवार भी नही पीछे
जजपा के कुरुक्षेत्र सीट पर मैदान में खड़े उम्मीदवार जयभगवान शर्मा (डीडी) के पास ही हथियार हैं. वे 315 बोर की राइफल रखते हैं, जिसकी कीमत 50 हजार है. इसके साथ-साथ 32 बोर की रिवाल्वर है, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है. वहीं 25 हजार रुपए की एक गन भी है.

Lok Sabha candidates have weapons
जेजेपी उम्मीदवार जय भगवान शर्मा के पास हथियारों का ब्यौरा

सोनीपत के इनेलो और भाजपा प्रत्याशियों के पास है हथियार

Lok Sabha candidates have weapons
निवर्तमान सांसद रमेश कौशिक के पास हथियारों का ब्यौरा
हॉट सीट सोनीपत से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी रमेश कौशिक के पास 75 हजार रुपए की कीमत का हथियार है. वहीं इनेलो के प्रत्याशी सुरेंद्र छिकारा के पास 32 बोर की रिवाल्वर रखते हैं.
Lok Sabha candidates have weapons
इनेलो उम्मीदवार सुरेंद्र छिकारा के पास हथियारों का ब्यौरा

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के पास 2 हथियार
सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास तीन हथियार हैं. चुनाव नामांकन में उन्होंने 50 हजार रुपए की एक रिवाल्वर और एक पिस्टल दिखाई है. इन दोनों की कीमत भी उन्होंने 50-50 हजार रुपए बताई गई है.

Lok Sabha candidates have weapons
सोनीपत से उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास हथियारों का ब्यौरा

अवतार भड़ाना भी तीन हथियारों के मालिक
कांग्रेस से फरीदाबाद प्रत्याशी और पूर्व MP अवतार सिंह भड़ाना के पास एक रिवाल्वर, 1 राइफल और 1 मैगजीन है. उन्होंने इनकी कीमत 80 हजार रुपए बताई है.

Lok Sabha candidates have weapons
कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना के पास हथियारों का ब्यौरा

कैप्टन अजय यादव के पास पिस्टल और रिवाल्वर
गुड़गांव सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अजय यादव के पास भी दो हथियार हैं. उनके पास 32 बोर की एक पिस्टल है, जिसकी कीमत 95 हजार है. इसके साथ-साथ 32 बोर की एक रिवाल्वर भी है, जो 90 हजार रुपए की है.

Lok Sabha candidates have weapons
कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव के पास हथियारों का ब्यौरा

कृष्णपाल गुर्जर के पास एक रिवाल्वर और एक राइफल
फरीदबाद से भाजपा उम्मीदवार कृषणपाल गुर्जर के पास के पास दो हथियार हैं. इन में एक रिवाल्वर और एक राइफल मौजूद है.

Lok Sabha candidates have weapons
बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के पास हथियारों का ब्यौरा

MP धर्मबीर सिंह के पास है पिस्टल और गन
भिवानी सीट से भाजपा के प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के पास 32 बोर की पिस्टल है. इस पिस्टल की कीमत 50 हजार रुपए है. इसके साथ-साथ एक 12 बोर की गन भी है.

Lok Sabha candidates have weapons
निवर्तमान सांसद धर्मबीर सिंह के पास हथियारों का ब्यौरा

जजपा के उम्मीदवार भी नही पीछे
जजपा के कुरुक्षेत्र सीट पर मैदान में खड़े उम्मीदवार जयभगवान शर्मा (डीडी) के पास ही हथियार हैं. वे 315 बोर की राइफल रखते हैं, जिसकी कीमत 50 हजार है. इसके साथ-साथ 32 बोर की रिवाल्वर है, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है. वहीं 25 हजार रुपए की एक गन भी है.

Lok Sabha candidates have weapons
जेजेपी उम्मीदवार जय भगवान शर्मा के पास हथियारों का ब्यौरा

सोनीपत के इनेलो और भाजपा प्रत्याशियों के पास है हथियार

Lok Sabha candidates have weapons
निवर्तमान सांसद रमेश कौशिक के पास हथियारों का ब्यौरा
हॉट सीट सोनीपत से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी रमेश कौशिक के पास 75 हजार रुपए की कीमत का हथियार है. वहीं इनेलो के प्रत्याशी सुरेंद्र छिकारा के पास 32 बोर की रिवाल्वर रखते हैं.
Lok Sabha candidates have weapons
इनेलो उम्मीदवार सुरेंद्र छिकारा के पास हथियारों का ब्यौरा

चंडीगढ़,  लग्जरी रहन सहन का  शौक रखने वाले नेता हथियारों में भी विशेष रुची रखते हैं । कांग्रेस, भाजपा, इनेलो, जजपा के 40 उम्मीदवारों में से कइयों  के पास हथियार हैं। कुछ तो ऐसे हैं, जिनके पास दो - दो हथियार हैं। कांग्रेस के तीन और भाजपा के 2  उम्मीदवारों के पास हथियार हैं तो इनेलो और जजपा के 1-1 उम्मीदवार हथियारों के शौकीन हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के पास 2 हथियार

पूर्व मुख्यमंत्री व सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास तीन हथियार हैं। चुनाव नामांकन में उन्होंने 50 हजार रुपए की एक रिवाल्वर और एक पिस्टल दिखाई है। इन दोनों की कीमत भी उन्होंने 50-50 हजार रुपए बताई गई है।

अवतार भड़ाना भी तीन हथियारों के मालिक

कांग्रेस से फरीदाबाद प्रत्याशी व पूर्व MP अवतार सिंह भड़ाना के पास एक रिवाल्वर, 1 राइफल और 1 मैगजीन है। उन्होंने इनकी कीमत 80 हजार रुपए बताई है।

कैप्टन अजय यादव के पास पिस्टल और रिवाल्वर

गुड़गांव सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अजय यादव के पास भी दो हथियार हैं। उनके पास 32 बोर की एक पिस्टल है, जिसकी कीमत 95 हजार है। इसके साथ-साथ 32 बोर की एक रिवाल्वर भी है, जो 90 हजार रुपए की है।

कृषणपाल गुर्जर के पास एक रिवाल्वर और एक राइफल

फरीदबाद से भाजपा उम्मीदवार कृषणपाल गुर्जर के पास  के पास दो हथियार हैं।  इन में एक रिवाल्वर और एक राइफल मौजूद है। 

MP धर्मबीर सिंह के पास है पिस्टल और गन

भिवानी सीट से भाजपा के प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के पास 32 बोर की पिस्टल है। इस पिस्टल की कीमत 50 हजार रुपए है। इसके साथ-साथ एक 12 बोर की गन भी है।

जजपा केे उम्मीदवार भी नही पीछे

जजपा के सिर्फ कुरुक्षेत्र सीट पर मैदान में खड़े उम्मीदवार जयभगवान शर्मा (डीडी) के पास ही हथियार हैं। वे 315 बोर की राइफल रखते हैं, जिसकी कीमत 50 हजार है। इसके साथ-साथ 32 बोर की रिवाल्वर है, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है। वहीं 25 हजार रुपए की एक गन भी है।

सोनीपत के इनेलो और भाजपा  प्रत्याशियों के पास है हथियार

हॉट सीट सोनीपत से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी रमेश कौशिक के पास 75 हजार रुपए की कीमत का हथियार है। वहीं इनेलो के प्रत्याशी सुरेंद्र छिकारा के पास 32 बोर की रिवाल्वर रखते हैं ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.