चंडीगढ़: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आज सड़कों पर उतरकर नेशनल हाईवे जाम करने का एलान किया है. किसान संगठनों ने प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी सड़क नाकेबंदी के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
इस चक्का जाम का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल सकता है. किसान आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सड़कों को जाम करेंगे. इसके अलावा किसानों ने 26 और 27 नवंबर को 'दिल्ली चलो' आंदोलन का ऐलान भी किया है.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले ही गोहाना हुआ धुआं-धुआं, स्मोग के कारण आंखों में जलन शुरू
हरियाणा में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम करने का ऐलान किया है, जिसमें करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, अंबाला व यमुनानगर के किसानों के शामिल होने की उम्मीद है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने भी पुख्ता प्रबंधों के साथ तैयारी की है.