चंडीगढ़: देश की पहली महिला आईपीएस और पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी चंडीगढ़ पहुंची. जहां उन्होंने मानव अधिकारों और कर्तव्यों पर आधारित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान किरण बेदी ने मानव अधिकारों को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दी.
'जनता के अधिकारों की रक्षा सरकार की जिम्मेदारी'
मीडिया से बात करते हुए किरण बेदी ने कहा कि हमारे अधिकारों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार ऐसा करती रही है, लेकिन हम हर बात की जिम्मेदारी सरकार पर नहीं डाल सकते. ऐसे बहुत से मुद्दे हैं, जो हमारी जिम्मेदारी के बिना पूरे नहीं हो सकते.
'जनता को भी समझनी चाहिए अपनी जिम्मेदारी'
किरण बेदी ने कहा कि अगर कोई सफाई वाला सड़क पर एक बार सफाई करके जाता है तो उसे साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है. हम उसे बार-बार गंदा करते रहेंगे तो ये सफाई वाले के साथ अन्याय होगा.
सफाई वाले की जिम्मेदारी सड़क को साफ करने की है, लेकिन अगर हम अपनी जिम्मेदारी ना समझते हुए सड़क को बार-बार गंदा करते रहेंगे तो सफाई वाला ज्यादा वक्त तक उसे साफ नहीं रख पाएगा. इसके लिए उसे हमारे सहयोग की जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़िए: युवक को बर्थडे के दिन दोस्तों ने उतारा मौत के घाट, 4 आरोपियों पर मामला दर्ज
अधिकार और कर्तव्य एक सिक्के के दो पहलू-किरण बेदी
उन्होंने कहा कि देश के प्रति हमें अपने कर्तव्य को भी समझना चाहिए, क्योंकि सरकार हर जगह काम नहीं कर सकती. किरण बेदी ने कहा कि अधिकार और कर्तव्य एक सिक्के के दो पहलू हैं. बिना कर्तव्य को निभाए अधिकार भी किसी काम के नहीं है, इसलिए हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्य को भी पूरी जिम्मेदारी से निभाना चाहिए.