चंडीगढ़: सिरसा में किसानों पर देशद्रोह के केस दर्ज करने का मामला बड़ा होता जा रहा है. एक तरफ इस मामले को लेकर किसान जहां महापंचायत करने के बाद सिरसा लघु सचिवालय में धरने पर बैठे हैं तो वहीं अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वकील प्रदीप रापड़िया ने इस मामले को लेकर हरियाणा के गृह सचिव राजीव अरोड़ा को लीगल नोटिस भेजा है.
दरअसल, सिरसा में 11 जुलाई को हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Gangwa Car Attack) की गाड़ी पर हमला किया गया था. डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर उस वक्त हमला हुआ था जब वो हरियाणा के सिरसा जिले में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Devi Lal University) में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- Farmers Sedition Case: ना कपड़े पहनने दिए ना कारण बताया और उठा ले गई पुलिस- गिरफ्तार किसान का बेटा
आरोप है कि किसानों ने इस दौरान डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और पुलिस पर भी पथराव किया. किसी तरह पुलिस ने डिप्टी स्पीकर के काफिले को विरोध के बीच वहां निकला था. इस मामले में सिरसा पुलिस की ओर से दो नामजद और करीब 100 किसानों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही अब तक पांच किसानों की गिरफ्तारी भी हुई है.
किसानों की गिरफ्तारी के बाद किसान जत्थेबंदियों में रोष बढ़ गया है. उसी के चलते किसानों द्वारा बीते शनिवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में महापंचायत का आयोजन भी किया गया. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई अन्य किसान नेताओं ने शिरकत की. केस हटाने और गिरफ्तार किसानों की रिहाई को लेकर किसानों ने लघु सचिवालय परिसर के बाहर धरना भी शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- देशद्रोह मामला: अल्टीमेटम खत्म, पुलिस नहीं मानी, आमरण अनशन पर बैठे किसान