ETV Bharat / state

AAP में शामिल हो सकते हैं हरियाणा के ये दो बड़े नेता, गुरुवार को केजरीवाल से करेंगे मुलाकात - haryana aap news

हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह (nirmal singh) गुरुवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे. निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा (chitra sarwara) भी आप की सदस्यता ग्रहण करेंगी.

Nirmal singh joins aap
Nirmal singh joins aap
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 10:21 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 1:44 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली प्रचंड जीत के बाद कुनबा धीरे धीरे बढ़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह कल यानी गुरुवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे. निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा भी आप में शामिल होंगी. मिली जानकारी के मुताबिक वह दोपहर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.

बता दें कि निर्मल सिंह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी रहे हैं. निर्मल सिंह चार दशक तक कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहे थे. उन्होंने करीब दो साल पहले हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी. वह चार बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि दो दिन पहले TMC और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने अंबाला में दिया धरना, भ्रष्टाचार व महंगाई को लेकर जाहिर किया विरोध

आम आदमी पार्टी के पंजाब जीत के बाद इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. देश भर में आम आदमी पार्टी मजबूती से उभरी है. यहां तक कि देश के तमाम राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आप ने अभी से कमर कस ली है. यहां तक की कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

चंडीगढ़/नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली प्रचंड जीत के बाद कुनबा धीरे धीरे बढ़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह कल यानी गुरुवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे. निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा भी आप में शामिल होंगी. मिली जानकारी के मुताबिक वह दोपहर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.

बता दें कि निर्मल सिंह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी रहे हैं. निर्मल सिंह चार दशक तक कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहे थे. उन्होंने करीब दो साल पहले हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी. वह चार बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि दो दिन पहले TMC और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने अंबाला में दिया धरना, भ्रष्टाचार व महंगाई को लेकर जाहिर किया विरोध

आम आदमी पार्टी के पंजाब जीत के बाद इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. देश भर में आम आदमी पार्टी मजबूती से उभरी है. यहां तक कि देश के तमाम राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आप ने अभी से कमर कस ली है. यहां तक की कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Apr 7, 2022, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.