चंडीगढ़: चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड माने जाने वाले और 50 हजार के इनामी गैंगस्टर मोंटी शाह को गिरफ्तार किया है. मोंटी शाह के कब्जे पुलिस ने एक पिस्तौल भी बरामद की है.
बताया जा रहा है कि मोंटी शाह लॉरेंस बिश्नोई के साथ कई केसों में शामिल रह चुका है और उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
पत्नी से मिलने चंडीगढ़ आया था गैंगस्टर
लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड और 50 हजार का इनामी गैंगस्टर मोंटी शाह चंडीगढ़ सेक्टर 43 बस स्टैंड से पकड़ा गया है. वो अपनी पत्नी को मिलने चंडीगढ़ पहुंचा था. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने इस गैंगस्टर को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया.
लगातार बदल रहा था ठिकाने
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राजीव अंबस्ता ने बताया कि मोंटी शाह क्राइम ब्रांच से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था. वो कभी हिमाचल में छुप रहा था तो कभी राजस्थान और पंजाब में छिपकर बैठा था, लेकिन जैसे ही वो चंडीगढ़ पहुंचा तो क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे धर दबोचा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: समोसे पर नहीं दिया डिस्काउंट तो गैंगस्टर के भाई ने मांगी 50 लाख की रंगदारी, पहुंचा सलाखों के पीछे
सोनू शाह हत्या कांड के मुख्य गवाह को धमकाने का आरोप
बता दें कि मोंटी शाह सोनू शाह हत्या कांड के मुख्य गवाह तीर्थ और सोनू शाह के भाई प्रवीण शाह को पिस्तौल के सहारे धमाकी देने पहुंचा था. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसे लेकर सेक्टर 34 थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की थी.
ये भी पढ़िए: विदेश भागने की फिराक में था कौशल गैंग का नंबर-2 कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
बाद में मोंटी शाह की फाइल क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कई जगह छापे मारे, लेकिन मोंटी शाह क्राइम ब्रांच को गच्चा देकर निकल गया. मोंटी शाह की गिरफ्तारी के बाद अब चंडीगढ़ में चल रही गैंग वार के कई खुलासे हो सकते हैं.