ETV Bharat / state

पुलिस कंट्रोल रूम में आया फोन, एसएसपी की हत्या के लिए पहुंच चुके हैं इस कुख्यात गैंग के शूटर - गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग

मंगलवार देर रात को चंडीगढ़ पुलिस के पास किसी शख्स ने फोन किया. फोन पर पुलिस को जानकारी दी गई कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शॉर्प शूटर एसएसपी कुलदीप को मारने की योजना बना रहे हैं.

Lawrence Bishnoi Gang
Lawrence Bishnoi Gang
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:01 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 8:46 AM IST

चंडीगढ़: मंगलवार देर रात अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और कहा कि मैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गैंगस्टर संपत नेहरा का वकील बोल रहा हूं. चंडीगढ़ के कजेहड़ी स्थित होटल में गैंग के शार्प शूटर ठहरे हुए हैं, वे एसएसपी कुलदीप सिंह चहल की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं.

पुलिस कंट्रोल रूम में इस सूचना के बाद आनन-फानन में आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने वाली ऑपरेशन सेल की टीम, क्राइम ब्रांच टीम, एसएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा, सेक्टर-36 थाना के एसएचओ सहित भारी पुलिस बल ने होटल के सामने पहुंचकर घेराबंदी की.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा फर्जी एनकाउंटर का डर, कोर्ट से सुरक्षा मांगी

मंगलवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी की हत्या की साजिश की जानकारी व्यक्ति ने दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो होटल में कुछ नहीं मिला. कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर भी स्वीच्ड ऑफ था. पुलिस ने नंबर को ट्रेस कर निकाला तो वो चोरी के मामले में गिरफ्तार शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड निकला.

इसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति को ढूंढ निकाला. पुलिस की पड़ताल में कॉल करने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी निकला. पुलिस अधिकारी इस दावे के बावजूद कॉल करने वाले का नाम बताने से इंकार कर रही है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है.

फेसबुक पर मिली थी एसएसपी को धमकी

इसी तरह एसएसपी कुलदीप चहल को पहले भी सोशल मीडिया पर धमकी मिल चुकी है. हालांकि, बाद में पोस्ट हटा दिया गया था. धमकी वाली पोस्ट में लिखा था कि आप सबको पता ही है कि अपने लॉरेंस बिश्नोई भाई को चंडीगढ़ लाने की तैयारी हो रही है, पर भाई के दिल में है कि ये लोग उसका एनकाउंटर ना कर दें.

मैं एसएसपी कुलदीप चहल को एक बात बोलना चाहता हूं, अगर हमारे लॉरेंस बिश्नोई भाई को कुछ भी हुआ तो ये सोच लेना कि उसका बदला हम कैसे लेंगे. ये तुम सोच भी नहीं सकते. इस पोस्ट के नीचे एसएसपी कुलदीप चहल की फोटो भी लगाई गई थी.

लॉरेंस बिश्नोई का प्रोडक्शन वारंट हासिल करने का हलफनाम दायर

चंडीगढ़ पुलिस की ओर से लॉरेंस बिश्नोई को पूछताछ के लिए चंडीगढ़ लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है. इसके अनुसार लॉरेंस बिश्नोई का चंडीगढ़ की कई आपराधिक वारदात में नाम आया है. इनमें शराब कारोबारी अरविंद सिंगला के भाई के घर पर फायर करने की वारदात भी शामिल है.

इसके अलावा भी कई अन्य वारदात में उसका नाम आया है. इसके लिए उससे आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना जरूरी है. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने पहले ही पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चंडीगढ़ पुलिस पर उसका एनकाउंटर करने का अंदेशा जताते हुए यहां लाने से रोकने की अपील की थी, साथ ही कहा था कि अगर उसे यहां लाया जाए तो उसके हाथ-पैर पर जंजीर बांधी जाएं. ताकि पुलिस उसके भागने की बात कहकर उसका एनकाउंटर न कर दे.

ये भी पढ़ें- 25 हजार का इनामी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा पकड़ा गया, खालसा कॉलेज का रह चुका है प्रधान

कौन है लॉरेंस विश्नोई?

लॉरेंस विश्नोई का आतंक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में है. पंजाब के फाजिल्का में दुतारिया गांव के रहने वाले बिश्नोई के पिता पंजाब पुलिस में कॉन्सटेबल थे. पंजाब का पूर्व छात्र नेता भी है. लॉरेंस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद वो ज्यादा सुर्खियों में आ गया था.

चंडीगढ़: मंगलवार देर रात अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और कहा कि मैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गैंगस्टर संपत नेहरा का वकील बोल रहा हूं. चंडीगढ़ के कजेहड़ी स्थित होटल में गैंग के शार्प शूटर ठहरे हुए हैं, वे एसएसपी कुलदीप सिंह चहल की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं.

पुलिस कंट्रोल रूम में इस सूचना के बाद आनन-फानन में आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने वाली ऑपरेशन सेल की टीम, क्राइम ब्रांच टीम, एसएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा, सेक्टर-36 थाना के एसएचओ सहित भारी पुलिस बल ने होटल के सामने पहुंचकर घेराबंदी की.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा फर्जी एनकाउंटर का डर, कोर्ट से सुरक्षा मांगी

मंगलवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी की हत्या की साजिश की जानकारी व्यक्ति ने दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो होटल में कुछ नहीं मिला. कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर भी स्वीच्ड ऑफ था. पुलिस ने नंबर को ट्रेस कर निकाला तो वो चोरी के मामले में गिरफ्तार शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड निकला.

इसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति को ढूंढ निकाला. पुलिस की पड़ताल में कॉल करने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी निकला. पुलिस अधिकारी इस दावे के बावजूद कॉल करने वाले का नाम बताने से इंकार कर रही है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है.

फेसबुक पर मिली थी एसएसपी को धमकी

इसी तरह एसएसपी कुलदीप चहल को पहले भी सोशल मीडिया पर धमकी मिल चुकी है. हालांकि, बाद में पोस्ट हटा दिया गया था. धमकी वाली पोस्ट में लिखा था कि आप सबको पता ही है कि अपने लॉरेंस बिश्नोई भाई को चंडीगढ़ लाने की तैयारी हो रही है, पर भाई के दिल में है कि ये लोग उसका एनकाउंटर ना कर दें.

मैं एसएसपी कुलदीप चहल को एक बात बोलना चाहता हूं, अगर हमारे लॉरेंस बिश्नोई भाई को कुछ भी हुआ तो ये सोच लेना कि उसका बदला हम कैसे लेंगे. ये तुम सोच भी नहीं सकते. इस पोस्ट के नीचे एसएसपी कुलदीप चहल की फोटो भी लगाई गई थी.

लॉरेंस बिश्नोई का प्रोडक्शन वारंट हासिल करने का हलफनाम दायर

चंडीगढ़ पुलिस की ओर से लॉरेंस बिश्नोई को पूछताछ के लिए चंडीगढ़ लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है. इसके अनुसार लॉरेंस बिश्नोई का चंडीगढ़ की कई आपराधिक वारदात में नाम आया है. इनमें शराब कारोबारी अरविंद सिंगला के भाई के घर पर फायर करने की वारदात भी शामिल है.

इसके अलावा भी कई अन्य वारदात में उसका नाम आया है. इसके लिए उससे आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना जरूरी है. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने पहले ही पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चंडीगढ़ पुलिस पर उसका एनकाउंटर करने का अंदेशा जताते हुए यहां लाने से रोकने की अपील की थी, साथ ही कहा था कि अगर उसे यहां लाया जाए तो उसके हाथ-पैर पर जंजीर बांधी जाएं. ताकि पुलिस उसके भागने की बात कहकर उसका एनकाउंटर न कर दे.

ये भी पढ़ें- 25 हजार का इनामी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा पकड़ा गया, खालसा कॉलेज का रह चुका है प्रधान

कौन है लॉरेंस विश्नोई?

लॉरेंस विश्नोई का आतंक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में है. पंजाब के फाजिल्का में दुतारिया गांव के रहने वाले बिश्नोई के पिता पंजाब पुलिस में कॉन्सटेबल थे. पंजाब का पूर्व छात्र नेता भी है. लॉरेंस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद वो ज्यादा सुर्खियों में आ गया था.

Last Updated : Apr 22, 2021, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.