चंडीगढ़: फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर सुर्खियों में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हरियाणा पुलिस से फर्जी एनकाउंटर का डर सता रहा है. उसने इस संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. सुरक्षा की मांग करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि 21 जुलाई को हरियाणा पुलिस ने सिरसा के डबवाली में उसके खिलाफ हत्या और कई आरोपों के तहत मामले दर्ज किए हैं.
लॉरेंस बिश्नोई इस समय राजस्थान के भरतपुर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है. हरियाणा पुलिस उस को प्रोडक्शन वारंट पर ले जाना चाहती है. उसे डर है कि उसका कानपुर के अपराधी विकास दुबे की तरह एनकाउंटर ना कर दिया जाए. ऐसे में उस को उचित सुरक्षा देकर और उसके हाथ-पैर बांधकर हरियाणा लाया जाए, ताकि उस पर भागने के आरोप पर फर्जी एनकाउंटर ना हो सके.
इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने चंडीगढ़ में सिरसा कोर्ट में भी इस तरह की याचिका दायर कर वहां पर दर्ज मामलों में पेशी के दौरान सुरक्षा और फर्जी एनकाउंटर का शक जताया था. बता दे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 में फिल्म अभिनेता सलमान खान को जोधपुर में जान से मारने की धमकी दी थी. उस समय उसे जोधपुर कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. पुलिस कस्टडी में ही उसने मीडिया से बातचीत में ये धमकी दी थी.
ये भी पढे़ं:-मानसून सत्र में पास हुए 12 विधेयक, जानिए किस विधयेक का क्या है महत्व?
लॉरेंस पर अवैध वसूली, रंगदारी, हत्या और फायरिंग के कई मामले राजस्थान सहित कई राज्यों में चल रहे हैं. जिस दिन लॉरेंस बिश्नोई की पेशी थी. उसी दिन आसाराम को कोर्ट में पेश किया जाना था. इस कारण मीडिया कर्मी वहां पहुंच गए थे. लॉरेंस ने मीडिया कर्मियों की ओर देखते हुए कहा कि सलमान को जोधपुर में ही जान से मार दुंगा.