ETV Bharat / state

लड़की कर रही थी शादी, तभी बंदूक लेकर पहुंचा पुराना आशिक, Kay D का नया हरियाणवी गाना मचा रहा धमाल - संकेत उपाध्याय का नया गाना दिलजले

हरियाणा के जाने माने मॉडल केडी का नया गाना इन दिनों धमाल मचा रहा है. इस गाने के टाइटल हैं दिलजले (Dil Jale). एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. Kay D के चाहने वाले उनके नये गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

diljale narender bhagana
kay d song diljale
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 9:21 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 11:56 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणवी गाने इन दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं. खासकर यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये गाने बहुत पसंद किये जाते हैं. ऐसा ही एक नया हरियाणवी गाना इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस नये गाने का नाम है Dil Jale. इस गाने में हरियाणा के फेमस मॉडल Kay D मुख्य भूमिका में हैं.

केडी के इस नये गाने दिलजले को गाया है नरेंद्र भगाना ने. इस एलबम में मुख्य रोल में हैं केडी, संकेत उपाध्याय और वैशाली चौधरी. गाने का डायरेक्शन किया है अमन जांगड़ा ने. ये गाना यूट्यूब पर 12 अप्रैल को ही रिलीज किया गया है. रिलीज के बाद से ही इसे काफी पसंद किया जा रहा है. हरियाणा में केडी के काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है, जिसकी वजह से उनके चाहने वाले नये गाने का इंतजार करते हैं. ये गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और अब तक इसको ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

Kay D हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. केडी का असली नाम कुलदीप कौशिक है. केडी के ज्यादातर गाने सुपरहिट रहते हैं और यूट्यूब पर काफी फेमस होते हैं. इससे पहले आया उनका गाना Pistal Te Mehnga Lehnga भी काफी पॉपुलर हुआ था. यूट्यूब पर इस गाने के 124 मिलियन व्यू हैं. इस गाने में केडी के साथ अंजली राघव नजर आ रही हैं. इसके अलावा लंबे लंबे बाल, मटकी, इलजाम और नखरो जैसे पॉपुलर गानों में भी केडी नजर आ चुके हैं. उनके इन सभी गानों को काफी प्रसिद्धि मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें- बारात लेकर लड़के के घर पहुंची दुल्हन, एक दिन पहले रिलीज हुए इस हरियाणवी गाने ने मचाया तहलका

चंडीगढ़: हरियाणवी गाने इन दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं. खासकर यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये गाने बहुत पसंद किये जाते हैं. ऐसा ही एक नया हरियाणवी गाना इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस नये गाने का नाम है Dil Jale. इस गाने में हरियाणा के फेमस मॉडल Kay D मुख्य भूमिका में हैं.

केडी के इस नये गाने दिलजले को गाया है नरेंद्र भगाना ने. इस एलबम में मुख्य रोल में हैं केडी, संकेत उपाध्याय और वैशाली चौधरी. गाने का डायरेक्शन किया है अमन जांगड़ा ने. ये गाना यूट्यूब पर 12 अप्रैल को ही रिलीज किया गया है. रिलीज के बाद से ही इसे काफी पसंद किया जा रहा है. हरियाणा में केडी के काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है, जिसकी वजह से उनके चाहने वाले नये गाने का इंतजार करते हैं. ये गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और अब तक इसको ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

Kay D हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. केडी का असली नाम कुलदीप कौशिक है. केडी के ज्यादातर गाने सुपरहिट रहते हैं और यूट्यूब पर काफी फेमस होते हैं. इससे पहले आया उनका गाना Pistal Te Mehnga Lehnga भी काफी पॉपुलर हुआ था. यूट्यूब पर इस गाने के 124 मिलियन व्यू हैं. इस गाने में केडी के साथ अंजली राघव नजर आ रही हैं. इसके अलावा लंबे लंबे बाल, मटकी, इलजाम और नखरो जैसे पॉपुलर गानों में भी केडी नजर आ चुके हैं. उनके इन सभी गानों को काफी प्रसिद्धि मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें- बारात लेकर लड़के के घर पहुंची दुल्हन, एक दिन पहले रिलीज हुए इस हरियाणवी गाने ने मचाया तहलका

Last Updated : Apr 14, 2023, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.