चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कुमारी शैलजा ने शनिवार पदभार ग्रहण कर लिया. चंडीगढ़ में कांग्रेस के कार्यालय में हुए कार्यक्रम में गुलाम नबी आजाद, पूर्व सीएम हुड्डा समेत कई नेता मौजूद रहे. पदभार ग्रहण करने के बाद कुमारी शैलजा ने पत्रकारों से बाततीच की.
कुमारी शैलजा ने कहा कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा हमारी कोशिश होगी कि नए चेहरों को टिकट दी जाए और सभी को साथ लेकर चलेंगे. अशोक तंवर और किरण चौधरी के नहीं आने पर शैलजा ने कहा सभी कांग्रेस में हैं और जरूरी नहीं सभी एक ही दिन कार्यक्रम में आएंगे.
उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी देरी से मिली है लेकिन कार्यकर्ता सभी मिलकर इस चुनौती पर काम करेंगे. वहीं सीएम का चेहरा कौन होगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी सीएम का चेहरा नहीं उतारा, लेकिन हम सत्ता में होते हैं तब चुनाव में सीएम के चेहरे के साथ जाते हैं.
बता दें कि कुमारी शैलजा को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ऐसी चर्चा थी कि अशोक तंवर पार्टी आलाकमान और शैलजा गुट से नाराज चल रहे हैं. इन्हीं खबरों के बीच अशोक तंवर ने सोनिया गांधी से उनके 10 जनपथ रोड स्थित आवास पर मुलाकात की. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि तंवर को राष्ट्रीय कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.