चंडीगढ़/दिल्लीः हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार किसी भी फ्रंट पर परफॉर्म नहीं कर पा रही है. एनसीआरबी के डाटा के बारे में बयान देते हुए उन्होंने कहा कि वह जो आंकड़े हैं, उसे सरकार ने दो सालों से दबा रखा था. यह उनके खुद के मनगड़ंत आंकड़ें नहीं है.
अपराध को लेकर सरकार पर वार
कुमारी सैलजा ने कहा कि जब प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सरकार से सवाल किया जाता है तो बचकाना जवाब देते हुए कहते हैं कि अब केस रजिस्टर होने लगे हैं. सैलजा ने कहा कि अगर वह मानते हैं कि केस रजिस्टर होने लगे हैं, इसका मतलब क्राइम बढ़ा है तभी तो केस रजिस्टर हो रहे हैं.
सरकार में आपसी क्लेश पर तंज
उन्होंने कहा कि आज के दिन हरियाणा सरकार का बुरा हाल है ,किसान मर रहा है, उसके हाथ में पैसा नहीं है, किसान कर्ज में डूबा हुआ है और इन लोगों को अपने आपस की उलझन उसे फुर्सत नहीं है. कभी इनके एमएलए बोलते हैं, पूर्व विधायक, मंत्रियों पर इन्हीं के लोग अंगलियां उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ना पानी है, ना अर्थव्यवस्था है और मुख्यमंत्री का अपना ही ड्रामा चलता रहता है.
दिल्ली चुनाव को लेकर हरियाणा बीजेपी पर वार
हरियाणा बीजेपी की दिल्ली चुनाव को लेकर भूमिका पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा बीजेपी दिल्ली में नजर आ रही है, हरियाणा में क्यों नजर नहीं आ रही ? कभी यह कह रहे थे कि यह दिल्ली में गठबंधन करेंगे और दिल्ली वालों ने भगा दिया.
वहीं दिल्ली चुनावों में हरियाणा कांग्रेस की भूमिका पर कुमारी सैलजा ने कहा कि वह लोग ड्रामेबाजी और दिखावा नहीं करते, संगठन में ड्यूटी लग रही है और लोग काम कर रहे हैं. भाजपा की मीटिंग पर उन्होंने कहा कि यह हमेशा हाईप करते हैं, झारखंड में भी इन्होंने कई मीटिंग की, लेकिन झारखंड में उन्हें क्या मिला ? खाली हाथ लौटे, दिल्ली में भी बीजेपी खाली हाथ रह जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- SYL के लेकर कुमारी सैलजा का बीजेपी पर वार, प्रदेश और केंद्र सरकार को घेरा