चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर मनोहर सरकार को आड़े हाथों लिया है. सेलजा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार की नाकामी और लापरवाही ने प्रदेशवासियों के सामने घोर संकट खड़ा हो गया है. हरियाणा के अलग-अलग स्थानों से स्वास्थ्य सेवाओं के ध्वस्त होने की जो खबरें आ रही हैं, जो दिल को झकझोर रही हैं.
कुमारी सैलजा ने कहा कि यदि सरकार ने पिछले एक साल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत किया होता तो आज लोग अस्पताल, बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयों के लिए दर-दर न भटक रहे होतें.
ये भी पढ़ें: दुष्यंत मेरा फोन नहीं उठाता, मुझे नॉन सीरियस नेता समझता है- अभय चौटाला
सैलजा ने कहा कि प्रदेश में हालात आए दिन बेहद खराब होते जा रहे हैं और प्रदेश में बदइंतजामियों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अग्रोहा में बेड न मिलने के कारण कोरोना संक्रमित एक महिला ने दम तोड़ दिया, बावजूद इसके सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है.
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में रोजाना कोरोना पॉजिटिव के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कहर ने सरकार के बड़े-बड़े दावों और बदइंतजामी की पोल खोल कर रख दी है.
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में भर्ती
सैलजा ने कहा कि मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है और हरियाणा में बीते 9 दिनों में मौतों की संख्या रोजाना औसतन 17 प्रतिशत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बीते 9 दिनों में गंभीर मरीजों की संख्या दोगुनी होकर 500 हो गई है. वहीं शनिवार को 7,500 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए और 34 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को टीकाकरण के लिए अपनी प्राथमिकता पर पुनर्विचार करना चाहिए और टीकाकरण की आयु सीमा को घटाकर 25 वर्ष करना चाहिए.