ETV Bharat / state

JEE-NEET की परीक्षा कराना सरकार की जिद- सैलजा

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 2:43 PM IST

कुमारी सैलजा ने कहा कि देशभर में कोरोना फैला है. लाखों लोग इसकी चपेट में आए हैं. ऐसे में कोरोना काल में सरकार अपने जिद भरे फैसले पर अड़ी है. सरकार बच्चों की सेहत की चिंता किए बगैर उन्हें परीक्षा दिलाना चाहती है.

kumari selja targeted central government for conducting jee neet exam 2020
JEE-NEET की परीक्षा कराना सरकार की जिद- सैलजा

दिल्ली/चंडीगढ़: कोरोना काल में जेईई-नीट परीक्षा कराने को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी परीक्षा को लेकर सरकार पर हमला बोला है.

वीडियो जारी कर कुमारी सैलजा ने कहा कि देशभर में कोरोना फैला है. लाखों लोग इसकी चपेट में आए हैं. ऐसे में कोरोना काल में सरकार अपने जिद भरे फैसले पर अड़ी है. सरकार बच्चों की सेहत की चिंता किए बगैर उन्हें परीक्षा दिलाना चाहती है.

JEE-NEET की परीक्षा कराना सरकार की जिद- सैलजा

सैलजा ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि कोरोना काल में बच्चे परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचेंगे? जो बच्चे दूर रहते हैं वो परीक्षा केंद्र तक कैसे आएंगे? बच्चों के ट्रांसपोर्ट और रहने का क्या होगा. सैलजा ने कहा कि हमारी मांग है कि ऐसे मुश्किल वक्त में केंद्र सरकार अपना हठ त्याग कर छात्रों के लिए एक सार्थक हल निकाले.

ये भी पढ़िए: JEE-NEET परीक्षा रद्द ना करना केंद्र का हैरान करने वाला फैसला- भूपेंद्र हुड्डा

गौरतलब है कि जेईई-नीट परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इन परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर कांग्रेस आज केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इंजीनियरिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) या जेईई 1 से 6 सितंबर के बीच होगी, जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) 13 सितंबर को कराने की प्लानिंग है.

दिल्ली/चंडीगढ़: कोरोना काल में जेईई-नीट परीक्षा कराने को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी परीक्षा को लेकर सरकार पर हमला बोला है.

वीडियो जारी कर कुमारी सैलजा ने कहा कि देशभर में कोरोना फैला है. लाखों लोग इसकी चपेट में आए हैं. ऐसे में कोरोना काल में सरकार अपने जिद भरे फैसले पर अड़ी है. सरकार बच्चों की सेहत की चिंता किए बगैर उन्हें परीक्षा दिलाना चाहती है.

JEE-NEET की परीक्षा कराना सरकार की जिद- सैलजा

सैलजा ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि कोरोना काल में बच्चे परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचेंगे? जो बच्चे दूर रहते हैं वो परीक्षा केंद्र तक कैसे आएंगे? बच्चों के ट्रांसपोर्ट और रहने का क्या होगा. सैलजा ने कहा कि हमारी मांग है कि ऐसे मुश्किल वक्त में केंद्र सरकार अपना हठ त्याग कर छात्रों के लिए एक सार्थक हल निकाले.

ये भी पढ़िए: JEE-NEET परीक्षा रद्द ना करना केंद्र का हैरान करने वाला फैसला- भूपेंद्र हुड्डा

गौरतलब है कि जेईई-नीट परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इन परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर कांग्रेस आज केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इंजीनियरिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) या जेईई 1 से 6 सितंबर के बीच होगी, जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) 13 सितंबर को कराने की प्लानिंग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.