चंड़ीगढ़: ईटीवी भारत से खास बातचीत में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश सरकार पर जम कर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार को लेकर जो सीएजी रिपोर्ट आई है उसमें साफ तौर पर प्रदेश में खनन को लेकर हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है.
बीजेपी ने खनन के नाम पर प्रदेश को लूटा
उन्होंने कहा कि सरकार ने खनन के नाम पर प्रदेश को लूटा है. सैलजा ने कहा कि खनन के मामले में सरकार ने सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर काम किया. इसमें दस्तावेजों की भी सही से जांच नही गई और ठेकेदारों के साथ मिलकर सरकार ने जमकर खुलम खुला लूट को अंजाम दिया.
'जांच में होगा दूध का दूध-पानी का पानी'
सैलजा ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी सिटिंग जज से जांच किये जाने की मांग करती है. ताकि इस पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये. सैलजा से जब उनकी सरकार में भी टेलीकॉम घोटाले को लेकर सीएजी की रिपोर्ट के मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तब भी इसको लेकर विपक्ष ने उनकी सरकार पर जमकर हमले किये थे और आज इनकी सरकार में सीएजी की रिपोर्ट में बड़े घोटाले का संदेह जताया गया है ऐसे में उनकी पार्टी चाहती है कि इसकी जांच हो.
'धान घोटाले में गुमराह कर रही है सरकार'
प्रदेश में सामने आ रहे धान घोटाले को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार लूट के बाद जांच की बात करती है और अब फिजिकल वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है.
सैलजा ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के किसानों का धान पूरा खरीद नहीं की और कहती रही कि सरकार ने एक-एक दाना खरीदा है, साथ ही अन्य राज्यों का धान प्रदेश की मंडियों में बिका जो कि किसानों के साथ धोखा है. सैलजा ने कहा कि इस सरकार में जमकर किसानों का शोषण हो रहा है और सरकार लोगों के साथ हो रही लूट को रोकने में नाकाम रही है.
ये पढ़ें- कैग की रिपोर्ट पर आक्रामक हुई कांग्रेस, मामले की जांच HC के सीटिंग जज से करवाने की मांग
पूर्व सीएम के बयान पर सैलजा की चुप्पी
पूर्व सीएम हुड्डा के वृद्ध हरियाणा को लेकर विधानसभा में दिए गए बयान पर सैलजा ने अधिक कुछ नहीं कहा उन्होंने कहा कि ये हुड्डा की निजी राय हो सकती है पार्टी का इससे कुछ भी लेना देना नहीं है और जब पार्टी फोरम पर हुड्डा इसको लेकर बात करेंगे तो पार्टी इस पर अपना पक्ष साफ करेगी.
बता दें कि आज कुमारी सैलजा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरजेवाला चंड़ीगढ़ में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करने आये थे. जिसमे उन्होंने खासतौर पर सीएजी रिपोर्ट में खनन को लेकर सरकार पर उठायेगे सवालों को लेकर प्रदेश सरकफ पर जमकर निशाना साधा और इसकी जांच की मांग की.