ETV Bharat / state

सैलजा ने की ओबीसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जल्द लागू करने की मांग, सीएम को लिखा पत्र - सुप्रीम कोर्ट आदेश हरियाणा ओबीसी वर्ग

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने सीएम को लेटर लिख कर अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को जल्द लागू करने की मांग की है. कुमारी सैलजा का आरोप है कि सरकार जानबूझ कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को मानने में देरी कर रही है.

kumari-selja-letter-to-chief-minister-manohar-lal
पिछड़ा वर्ग को लेकर हरियाणा सरकार जानबूझकर लागू
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 2:05 PM IST

चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने अगस्त महीने में हरियाणा सरकार की तरफ से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की नॉन क्रीमीलेयर को दो भागों में बांटने के फैसले को रद्द कर दिया था. जिसके बाद अब इस मामले में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Haryana Congress President Kumari Selja) ने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखा है. कुमारी सैलजा ने इस पत्र में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग की है.

इस पत्र में कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से 2018 में पिछड़ा वर्ग के अनेक योग्य बच्चे मेडिकल और दूसरे अन्य संस्थानों में दाखिला लेने से वंचित रह गए थे. सरकार ने बीसी क्रीमीलेयर के लिए कुल आय में कर्मचारियों की वेतन आय तथा कृषि आय को शामिल कर दिया था. जिससे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का बच्चा भी आरक्षण से वंचित हो गया था. कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार ने क्रीमीलेयर निर्धारण हेतु कुल आय सीमा 6 लाख को 0-3 लाख एवं 3-6 लाख में असंवैधानिक बंटवारा कर दिया था.

kumari-selja-letter-to-chief-minister-manohar-lal
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा की तरफ से सीएम मनोहर लाल को भेजा गया पत्र

ये पढ़ें- सरकार सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल विरोधियों के खिलाफ करती है: सैलजा

कुमारी सैलजा ने बताया कि इस मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पिछड़ा वर्ग को उसका हक दिलवाते हुए सरकार की इस अधिसूचना को रद्द करते हुए नई अधिसूचना जारी करने के आदेश दिए हैं. कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले तीन सालों से पिछड़ा वर्ग के योग्य बच्चों को आरक्षण लाभ नहीं मिल पा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी उसे लागू करने में जानबूझ कर देरी कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगर कोर्ट के आदेश तुरंत प्रभाव से लागू नहीं किए गए तो इस साल भी छात्र आरक्षण के लाभ से वंचित रह जाएंगे.

ये पढ़ें- कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर ईटीवी भारत से कुमारी सैलजा ने कही ये बड़ी बात

चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने अगस्त महीने में हरियाणा सरकार की तरफ से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की नॉन क्रीमीलेयर को दो भागों में बांटने के फैसले को रद्द कर दिया था. जिसके बाद अब इस मामले में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Haryana Congress President Kumari Selja) ने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखा है. कुमारी सैलजा ने इस पत्र में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग की है.

इस पत्र में कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से 2018 में पिछड़ा वर्ग के अनेक योग्य बच्चे मेडिकल और दूसरे अन्य संस्थानों में दाखिला लेने से वंचित रह गए थे. सरकार ने बीसी क्रीमीलेयर के लिए कुल आय में कर्मचारियों की वेतन आय तथा कृषि आय को शामिल कर दिया था. जिससे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का बच्चा भी आरक्षण से वंचित हो गया था. कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार ने क्रीमीलेयर निर्धारण हेतु कुल आय सीमा 6 लाख को 0-3 लाख एवं 3-6 लाख में असंवैधानिक बंटवारा कर दिया था.

kumari-selja-letter-to-chief-minister-manohar-lal
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा की तरफ से सीएम मनोहर लाल को भेजा गया पत्र

ये पढ़ें- सरकार सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल विरोधियों के खिलाफ करती है: सैलजा

कुमारी सैलजा ने बताया कि इस मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पिछड़ा वर्ग को उसका हक दिलवाते हुए सरकार की इस अधिसूचना को रद्द करते हुए नई अधिसूचना जारी करने के आदेश दिए हैं. कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले तीन सालों से पिछड़ा वर्ग के योग्य बच्चों को आरक्षण लाभ नहीं मिल पा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी उसे लागू करने में जानबूझ कर देरी कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगर कोर्ट के आदेश तुरंत प्रभाव से लागू नहीं किए गए तो इस साल भी छात्र आरक्षण के लाभ से वंचित रह जाएंगे.

ये पढ़ें- कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर ईटीवी भारत से कुमारी सैलजा ने कही ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.