ETV Bharat / state

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोलीं सैलजा, 'ये लोकतांत्रिक नहीं तानाशाह सरकार है'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र नहीं बल्कि तानाशाह सरकार है. ना युवाओं के हितों की सोची जा रही है और ना ही किसानों की. हर वर्ग सरकार से परेशान है.

kumari selja comment on lathicharge on farmers in haryana
kumari selja comment on lathicharge on farmers in haryana
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:34 PM IST

चंडीगढ़: रोजगार देना तो दूर की बात है, अब तक 12 करोड़ रोजगार खत्म हो चुके हैं. ये बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कही है. सैलजा ने कहा की देश के युवा में हाहाकार मची हुई है. मोदी सरकार का किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात का जवाब देना होगा और देश का युवा रोजगार मांग रहा है. हमारी युवा कांग्रेस आज सवाल पूछ रही है देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार कब मिलेगा. सरकार उन्हें जल्द रोजगार देने का काम क्यों नहीं करती.

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोलीं सैलजा, देखें वीडियो

'ये लोकतंत्र नहीं, तानाशाह सरकार है'

कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को आजादी होनी चाहिए की अगर उनके हित पर किसी भी तरह की चोट आ रही है तो वो अपनी बात रख सकें, लेकिन ये लोकतंत्र नहीं ये तो तानाशाह सरकार है. सैलजा ने कहा कृषि अध्यादेश किसान, मजदूर और आढ़तियों पर सीधा प्रहार है.

उन्होंने कहा कि ये कदम हमारे कृषि क्षेत्र को निजी हाथों में बेचने की साजिश का एक हिस्सा है. हर क्षेत्र में ये कुछ निजी कंपनियों को ला रहे हैं. केवल उनके मुनाफे की बात की जा रही है. आम जनता की बात नहीं हो रही. हमारे किसान इसके खिलाफ खड़े हैं. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले दिन से इन अध्यादेशों का विरोध किया है. हम किसानों की बात सुनने के हक में हैं.

'बच्चों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी'

सरकार के स्कूल खोलने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की बात है. स्थिति पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. तो सवाल ये है कि बच्चों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले सुरजेवाला, 'खट्टर-दुष्यंत सरकार डूब मरो'

चंडीगढ़: रोजगार देना तो दूर की बात है, अब तक 12 करोड़ रोजगार खत्म हो चुके हैं. ये बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कही है. सैलजा ने कहा की देश के युवा में हाहाकार मची हुई है. मोदी सरकार का किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात का जवाब देना होगा और देश का युवा रोजगार मांग रहा है. हमारी युवा कांग्रेस आज सवाल पूछ रही है देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार कब मिलेगा. सरकार उन्हें जल्द रोजगार देने का काम क्यों नहीं करती.

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोलीं सैलजा, देखें वीडियो

'ये लोकतंत्र नहीं, तानाशाह सरकार है'

कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को आजादी होनी चाहिए की अगर उनके हित पर किसी भी तरह की चोट आ रही है तो वो अपनी बात रख सकें, लेकिन ये लोकतंत्र नहीं ये तो तानाशाह सरकार है. सैलजा ने कहा कृषि अध्यादेश किसान, मजदूर और आढ़तियों पर सीधा प्रहार है.

उन्होंने कहा कि ये कदम हमारे कृषि क्षेत्र को निजी हाथों में बेचने की साजिश का एक हिस्सा है. हर क्षेत्र में ये कुछ निजी कंपनियों को ला रहे हैं. केवल उनके मुनाफे की बात की जा रही है. आम जनता की बात नहीं हो रही. हमारे किसान इसके खिलाफ खड़े हैं. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले दिन से इन अध्यादेशों का विरोध किया है. हम किसानों की बात सुनने के हक में हैं.

'बच्चों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी'

सरकार के स्कूल खोलने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की बात है. स्थिति पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. तो सवाल ये है कि बच्चों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले सुरजेवाला, 'खट्टर-दुष्यंत सरकार डूब मरो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.