ETV Bharat / state

राजनीतिक द्वेष में BJP ने मेरी बूढ़ी और बीमार मां को भी नहीं बख्शा- कुलदीप - कांग्रेस

आयकर विभाग द्वारा संपत्तियों पर चार दिनों तक की गई छापेमारी के बाद कुलदीप बिश्नोई ने  उन्हें और उनके परिवार को परेशान करने की कोशिश के लिए बीजेपी की आलोचना की.

राजनीतिक द्वेष में BJP ने मेरी बूढ़ी और बीमार मां को भी नहीं बख्शा- कुलदीप
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 1:39 AM IST

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे और कांग्रेस के वरिष्ट नेता कुलदीप बिश्नोई के घर पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी से हरियाणा की सियासत गरमा गई है. जहां विरोधी इसे बीजेपी की सोची समझी साजिश बता रहे हैं, तो वही दूसरी बीजेपी के मंत्री भी विपक्षियों के हर एक सवाल का करारा जवाब दे रही हैं.

  • “फूँक मार कर भुजाने की बहुत नाकाम कोशिश थी वो, अरे हम वो चिराग़ हैं जिसे आँधियों ने पाला है।”
    पिछले चार दिनों से हमारे लिए चिंतित रहे मेरे प्यारे साथियों आपका दिल से आभार। आपका यह प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है। मैं भाजपा से नहीं डरता, बस आप मेरा साथ मत छोड़ना। 🙏

    — Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने आवासों पर कई दिनों तक चली छापेमारी पर आखिकार कुलदीप बिश्नोई ने चुप्पी तोड़ी है. ट्वीट कर कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी पर कई हमले बोले. उन्होंने लिखा कि वो सत्ताधारी दल से नहीं डरते हैं. ये छापेमारी बीजेपी की छोटी सोच को दर्शाती है.

  • जिस प्रकार से भाजपा ने राजनीतिक द्वेस से मुझे और मेरे परिवार को ४ दिन तक प्रताड़ित करने का प्रयास किया, यह उनकी छोटी सोच है।यहाँ तक कि मेरी बूढ़ी और बीमार माँ को भी नहीं बक्षा।मैंने हमेशा ईमानदारी और सिद्धांतों का जीवन जिया है। ना मैं भाजपा से कभी डरा और ना डरूँगा।

    — Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मेरी बूढ़ी और बीमार मां को भी नहीं बख्शा'
बिश्नोई ने ट्वीट कर कहा, “जिस प्रकार से भाजपा ने राजनीतिक द्वेष से मुझे और मेरे परिवार को 4 दिन तक प्रताड़ित करने का प्रयास किया, ये उनकी छोटी सोच है. यहां तक कि मेरी बूढ़ी और बीमार मां को भी नहीं बख्शा. मैंने हमेशा ईमानदारी और सिद्धांतों का जीवन जिया है. ना मैं भाजपा से कभी डरा और ना डरूंगा.”

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे और कांग्रेस के वरिष्ट नेता कुलदीप बिश्नोई के घर पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी से हरियाणा की सियासत गरमा गई है. जहां विरोधी इसे बीजेपी की सोची समझी साजिश बता रहे हैं, तो वही दूसरी बीजेपी के मंत्री भी विपक्षियों के हर एक सवाल का करारा जवाब दे रही हैं.

  • “फूँक मार कर भुजाने की बहुत नाकाम कोशिश थी वो, अरे हम वो चिराग़ हैं जिसे आँधियों ने पाला है।”
    पिछले चार दिनों से हमारे लिए चिंतित रहे मेरे प्यारे साथियों आपका दिल से आभार। आपका यह प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है। मैं भाजपा से नहीं डरता, बस आप मेरा साथ मत छोड़ना। 🙏

    — Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने आवासों पर कई दिनों तक चली छापेमारी पर आखिकार कुलदीप बिश्नोई ने चुप्पी तोड़ी है. ट्वीट कर कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी पर कई हमले बोले. उन्होंने लिखा कि वो सत्ताधारी दल से नहीं डरते हैं. ये छापेमारी बीजेपी की छोटी सोच को दर्शाती है.

  • जिस प्रकार से भाजपा ने राजनीतिक द्वेस से मुझे और मेरे परिवार को ४ दिन तक प्रताड़ित करने का प्रयास किया, यह उनकी छोटी सोच है।यहाँ तक कि मेरी बूढ़ी और बीमार माँ को भी नहीं बक्षा।मैंने हमेशा ईमानदारी और सिद्धांतों का जीवन जिया है। ना मैं भाजपा से कभी डरा और ना डरूँगा।

    — Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मेरी बूढ़ी और बीमार मां को भी नहीं बख्शा'
बिश्नोई ने ट्वीट कर कहा, “जिस प्रकार से भाजपा ने राजनीतिक द्वेष से मुझे और मेरे परिवार को 4 दिन तक प्रताड़ित करने का प्रयास किया, ये उनकी छोटी सोच है. यहां तक कि मेरी बूढ़ी और बीमार मां को भी नहीं बख्शा. मैंने हमेशा ईमानदारी और सिद्धांतों का जीवन जिया है. ना मैं भाजपा से कभी डरा और ना डरूंगा.”

Intro:Body:

DUMMY


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.