ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज के निधन पर कृष्ण बेदी ने जताया शोक, शेयर किया एक खास किस्सा

author img

By

Published : Aug 7, 2019, 6:58 PM IST

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के निधन से हरियाणा ही नहीं पूरे देश में शोक की लहर दौड़ रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने भी सुषमा स्वराज से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं.

सुषमा स्वराज के निधन पर बेदी ने जताया शोक

चंडीगढ़ः हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए बड़े दुख की घड़ी है. बेदी ने कहा कि अचानक उनके जाने से देश और हरियाणा की राजनीति में खाली स्थान हो गया है और उसकी भरपाई होना संभव नहीं है.

सुषमा स्वराज से जुड़ा एक खास किस्सा बताते कृष्ण बेदी

सुषमा से जुड़ा एक किस्सा
राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने सुषमा स्वराज से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया. कृष्ण बेदी ने कहा कि 2014 में जब उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट मिली तो उस समय सुषमा स्वराज ने उनके हलके के लोगों से अपील की थी कि अगर कृष्ण बेदी को जितवा देंगे तो वे कृष्ण बेदी को कैबिनेट में स्थान दिलवाएंगी. बेदी ने कहा कि सुषमा स्वराज की करनी और कथनी में अंतर नहीं था.

'मैं नमन करता हूं'
बेदी ने कहा कि आज पूरे देश और देश के साथ-साथ विदेशों में बसने वाले लोग जिनके लिए सुषमा स्वराज ने स्टैंड लिया था वो दुख में हैं. उनका कहना है कि ऐसी महान व्यक्तित्व हमारे बीच में नहीं रही और उन्हें मैं नमन करता हूं.

हरियाणा से रहा नाता
गौरतलब है कि हरियाणा की राजनीति में काफी सक्रिय रही सुषमा स्वराज के साथ बीजेपी हरियाणा के नेताओ की यादें जुड़ी हैं. हरियाणा सरकार के मंत्री और नेता इसे बड़ी क्षति बता रहे हैं. बता दें कि मंगलवार रात को दिल्ली एम्स में उन्होंने आखिरी सांसें ली थी. जिसके बाद बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस क्षति से हरियाणा सरकार ने प्रदेश में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

चंडीगढ़ः हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए बड़े दुख की घड़ी है. बेदी ने कहा कि अचानक उनके जाने से देश और हरियाणा की राजनीति में खाली स्थान हो गया है और उसकी भरपाई होना संभव नहीं है.

सुषमा स्वराज से जुड़ा एक खास किस्सा बताते कृष्ण बेदी

सुषमा से जुड़ा एक किस्सा
राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने सुषमा स्वराज से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया. कृष्ण बेदी ने कहा कि 2014 में जब उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट मिली तो उस समय सुषमा स्वराज ने उनके हलके के लोगों से अपील की थी कि अगर कृष्ण बेदी को जितवा देंगे तो वे कृष्ण बेदी को कैबिनेट में स्थान दिलवाएंगी. बेदी ने कहा कि सुषमा स्वराज की करनी और कथनी में अंतर नहीं था.

'मैं नमन करता हूं'
बेदी ने कहा कि आज पूरे देश और देश के साथ-साथ विदेशों में बसने वाले लोग जिनके लिए सुषमा स्वराज ने स्टैंड लिया था वो दुख में हैं. उनका कहना है कि ऐसी महान व्यक्तित्व हमारे बीच में नहीं रही और उन्हें मैं नमन करता हूं.

हरियाणा से रहा नाता
गौरतलब है कि हरियाणा की राजनीति में काफी सक्रिय रही सुषमा स्वराज के साथ बीजेपी हरियाणा के नेताओ की यादें जुड़ी हैं. हरियाणा सरकार के मंत्री और नेता इसे बड़ी क्षति बता रहे हैं. बता दें कि मंगलवार रात को दिल्ली एम्स में उन्होंने आखिरी सांसें ली थी. जिसके बाद बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस क्षति से हरियाणा सरकार ने प्रदेश में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

Intro:हरियाणा के राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर कहा कि आज हमारे लिए बड़े दुख की घड़ी है हरियाणा के बहुत से लोगों को जिनकी वह गार्जियन के रूप में काम कर रही हैं हमेशा से उन्होंने युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया है । बेदी ने कहा कि देश में चाहे वह किसी भी पद या स्थान पर रहे उन्होंने हरियाणा की चिंता और वकालत भी की । बेदी ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव में जब उन्हें टिकट मिली तो सुषमा स्वराज ने शाहबाद में लोगों से उन्हें जिताने की अपील की । बेदी ने कहा कि उस समय सुषमा स्वराज ने कहा था कि अगर कृष्ण बेदी जीत जाएंगे तो उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान दिलाने का काम करेंगी । बेदी ने कहा कि सुषमा स्वराज की करनी और कथनी में अंतर नहीं रहा । बेदी ने कहा कि अचानक उनके जाने से देश और हरियाणा की राजनीति में खाली स्थान हो गया है और उसकी भरपाई होना संभव नहीं है बेदी ने कहा कि वह हमारी गार्जियन थी और हमारे सर से उनका हाथ उठ गया है ।


Body:वीओ -
हरियाणा के राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने सुषमा स्वराज से जुड़ा एक किस्सा सामने रखा । कृष्ण बेदी ने कहा कि 2014 में जब उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट मिली तो उस समय सुषमा स्वराज ने उनके हलके के लोगों से अपील की थी कि अगर कृष्ण बेदी को जितवा देंगे तो वह कृष्ण बेदी को कैबिनेट में स्थान दिलवाएगी । बेदी ने कहा कि सुषमा स्वराज की करनी और कथनी में अंतर नहीं रहा । कृष्ण बेदी ने कहा कि अचानक सुषमा स्वराज के जाने से हरियाणा और देश की राजनीति में खाली स्थान हुआ है । कृष्ण बेदी ने कहा कि आज पूरे देश और देश के साथ-साथ विदेशों में बसने वाले लोग जिनके लिए सुषमा स्वराज ने स्टैंड लिया था वह दुख में हैं ऐसी महान व्यक्तित्व हमारे बीच में नहीं रही आज उन्हें में नमन करता हूं । कृष्ण बेदी ने कहा कि परमपिता परमात्मा से आग्रह करते हैं कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें ।
बाइट - कृष्ण बेदी , राज्यमंत्री हरियाणा
वीओ -
इससे पहले हरियाणा के राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने पिछड़ा वर्ग एवं शेड्यूल कास्ट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन विभाग की बैठक ली । उन्होंने कहा कि विभाग पिछड़ा वर्ग और गरीब लोगों के कारोबार में मदद करता है लेकिन पिछले काफी समय से इसमें कई ऐसी शर्ते थी जिनको लेकर रिव्यू किया गया है । बेदी ने कहा कि एक लाख का लोन लेने के लिए 2 सरकारी कर्मचारियों की गारंटी चाहिए होती थी जबकि ऐसी बहुत सी शर्तें थी जिन में संशोधन को लेकर आज बैठक में चर्चा हुई है ।
बाइट - कृष्ण बेदी , राज्यमंत्री हरियाणा


Conclusion:गौरतलब है कि हरियाणा की राजनीति में काफी सक्रिय रही सुषमा स्वराज के साथ बीजेपी हरियाणा के नेताओ की यादें जुड़ी है । हरियाणा बीजेपी के मंत्री व नेता इसे बड़ी क्षति बता रहे है । हरियाणा सरकार की तरफ से दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है । 2 दिन तक राष्टीय ध्वज आधा झुका रहेगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.