ETV Bharat / state

विपक्ष को आज तक इतना मजबूर व हताश मैंने अपने राजनीतिक जीवन में नहीं देखा: कृष्ण बेदी

हरियाणा के राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसको लेकर ऐतिहासिक बिल लाया गया है.

कृष्ण बेदी,राज्यमंत्री
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 9:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा केराज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसको लेकरऐतिहासिक बिल लाया गया है. जिन युवाओं को पूर्व सरकार ने भ्रमितकरने का काम किया था. उन अतिथि अध्यापकों कोमान-सम्मान देने का काम किया है. कृष्ण बेदी ने कहा कि एक बेहतर बजट लोगों को देने का काम हमारी सरकार ने सभी वर्गों को देने का काम किया.

वहीं कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कीहरियाणा पशु (पंजीकरण, प्रमाणीकरण और प्रजनन) विधेयक, 2019 सम्पूर्ण भारत में सबसे पहले हरियाणा विधानसभा ने पशु धन की नस्ल सुधार के लिएएक कानून पास किया है. धनखड़ ने कहा कि अच्छी नस्लों का रजिस्ट्रेशन करेंगे जिसके लिएएक अथॉरिटीबनाई गई है. सर्टिफिकेशनके लिए भी विश्वविद्यालयमें एक अथॉरिटीबनाई गई है.

कृष्ण बेदी,राज्यमंत्री

बेदी ने कहा कि विपक्ष ने तथ्यों के आधार पर कोई बात नहीं रखी, मगर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लोगों के हितों को लेकर सभी बातों को निभाने का काम किया. बेदी ने कहा कि विपक्ष आज तक इतना मजबूर व हताश मैंने अपने राजनीतिक जीवन में नहीं देखा.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि पशु धन की नस्ल सुधार को लेकर अहमबिल पास किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले हैं. धनखड़ ने कहा कि अच्छी नस्लों का रजिस्ट्रेशन करेंगे जिसके लिएएक अथॉरिटीबनाई गई है. सर्टीफिकेशन के लिए भी विश्वविद्यालयमें एक अथॉरिटीबनाई गई है.

चंडीगढ़: हरियाणा केराज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसको लेकरऐतिहासिक बिल लाया गया है. जिन युवाओं को पूर्व सरकार ने भ्रमितकरने का काम किया था. उन अतिथि अध्यापकों कोमान-सम्मान देने का काम किया है. कृष्ण बेदी ने कहा कि एक बेहतर बजट लोगों को देने का काम हमारी सरकार ने सभी वर्गों को देने का काम किया.

वहीं कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कीहरियाणा पशु (पंजीकरण, प्रमाणीकरण और प्रजनन) विधेयक, 2019 सम्पूर्ण भारत में सबसे पहले हरियाणा विधानसभा ने पशु धन की नस्ल सुधार के लिएएक कानून पास किया है. धनखड़ ने कहा कि अच्छी नस्लों का रजिस्ट्रेशन करेंगे जिसके लिएएक अथॉरिटीबनाई गई है. सर्टिफिकेशनके लिए भी विश्वविद्यालयमें एक अथॉरिटीबनाई गई है.

कृष्ण बेदी,राज्यमंत्री

बेदी ने कहा कि विपक्ष ने तथ्यों के आधार पर कोई बात नहीं रखी, मगर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लोगों के हितों को लेकर सभी बातों को निभाने का काम किया. बेदी ने कहा कि विपक्ष आज तक इतना मजबूर व हताश मैंने अपने राजनीतिक जीवन में नहीं देखा.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि पशु धन की नस्ल सुधार को लेकर अहमबिल पास किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले हैं. धनखड़ ने कहा कि अच्छी नस्लों का रजिस्ट्रेशन करेंगे जिसके लिएएक अथॉरिटीबनाई गई है. सर्टीफिकेशन के लिए भी विश्वविद्यालयमें एक अथॉरिटीबनाई गई है.



2702_KRISHAN BEDI & DHANKHAR ON SESSION_ANIL KUMAR 

एंकर - 
हरियाणा के  राजयमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा की आज की हमने जो वादा किया था उसको लेकर ऐतिहासिक बिल लाया गया है । जिन युवाओ को पूर्व सरकार ने भर्मित करने का काम किया था उन अतिथि अध्यापको को मान सम्मान देने का काम किया है । कृष्ण बेदी ने कहा की एक बेहतर बजट लोगो को देने का काम हमारी सरकार ने सभी वर्गों को देने का काम किया ।  पुरे बजट सत्र की कार्यवाही को  हरियाणा की जनता ने देखा । लोगो ने देखा की जिस तरह की भूमिका विपक्ष की होनी चाहिए थी उससे विपक्ष भागता नजर आया । वहीं कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा की हरियाणा पशु (पंजीकरण, प्रमाणीकरण और प्रजनन) विधेयक, 2019
 सम्पूर्ण भारत में सबसे पहले हरियाणा विधान सभा ने पशु धन की नस्ल सुधार के लिए एक कानून पास किया है । धनखड़ ने कहा की अच्छी नस्लों का रजिस्ट्रेशन करेंगे जिसके लिए एक आथियोरिटी बनाई गई है। सर्टीफिकेशन के लिए भी विश्विधालय में एक अथियोरिटी बनाई गई है । 
वीओ - 
बेदी ने कहा की विपक्ष ने तथ्यों के आधार पर कोई बात नहीं रखी मगर मुख्यमंत्री के नेत्र्तव में हरियाणा सरकार ने लोगो के हितो को लेकर सभी बातो को निभाने का काम किया । बेदी ने कहा की विपक्ष आज तक इतना मजबूर व् हताश मैंने अपने राजनैतिक जीवन में नहीं देखा । बेदी ने कहा की विपक्ष की तरफ से सत्र की कर्व्यहि को कम करने की बात कह रहे थे मगर विपक्ष के पास कुछ नहीं था । कृष्ण बेदी ने कहा की विपक्ष के वरिष्ठ नेताओ की उपस्तिथि भी काफी कम रही है । 
बाइट - कृष्ण कुमार बेदी राजयमंत्री हरियाणा 
वीओ - 
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा की   पशु धन की नस्ल सुधार को लेकर अहम्  बिल पास किया गया है। उन्होंने कहा की इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले है। धनखड़ ने कहा की अच्छी नस्लों का रजिस्ट्रेशन करेंगे जिसके लिए एक आथियोरिटी बनाई गई है। सर्टीफिकेशन के लिए भी विश्विधालय में एक अथियोरिटी बनाई गई है । धनखड़ ने कहा की हमारा विभाग इसलिए रजिस्ट्रेशन करेगा क्योंकि दूध का माप हमारा विभाग रखता है । जानकारियों के आधार पर उसकी पुष्टि और सेटिफिकेशन के आधार पर उन ही नस्लों को प्रजनन के लिए सीमन के लिए इस्तेमाल किया जायेगा । बिना सर्टीफिकेशन के कोई भी बुल या भैंसा प्रदेश में इस्तेमाल  न हो इसकी स्ट्रा तैयार की जाए ये इसका मकसद है । धनखड़ ने कहा की इसके इलावा जो सरकार के इलावा प्राइवेट लोग सीमन बेचने का काम करना चाहता है उसके लिए प्रदेश में प्रजनन अथियोरिटी होगी जो उन्हें इजाजत देगी। धनखड़ ने कहा की इससे सीमन की दुकान का फर्जीवाड़ा समाप्त हो जायेगा और अच्छी नस्ल के पशुओ को सर्टिफिकेट मिलने लगेंगे। बछड़ा या कटड़ा सभी को जन्म से ही उनकी कीमत बढ़ जाएगी। धनखड़ ने कहा की हमारी सरकार बनने पर 6 लीटर दूध उत्पादन था अब 1 हजार पांच लीटर हो गए है। 
बाइट - ओपी धनखड़ कृषि मंत्री हरियाणा 
 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.