चंडीगढ़: अब वो समय भी दूर नहीं जब आम लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए ड्राई रन भी शुरू होने जा रहा है. दो जनवरी को चंडीगढ़ के 3 अस्पताल जीएमएसएच 16, जीएमसीएच 32 और मणिमाजरा के सरकारी अस्पताल में में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होने जा रहा है. चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि देश के हर राज्य और यूटी में कोरोना वैक्सीन का 'ड्राई रन' किया जाएगा.
वैक्सीन के लिए शहर में डेढ़ लाख सिरिंज आ चुकी हैं. पहले फेज में यह वैक्सीन सिर्फ हेल्थ वर्कर्स को लगेगी. चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16 और मणीमाजर सिविल हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.
डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. अमनदीप कंग ने कहा कि यहां कुछ बेनिफिशरी को बुलाया जाएगा. उस दिन वैक्सीन नहीं दी जाएगी. इन सभी को एक दिन पहले मैसेज जाएगा. अगले दिन जब वो आएंगे तो गेट पर खड़ा गार्ड उनका मैसेज चेक करेगा उसके बाद ही उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर में जाने दिया जाएगा.
कैसे होगी वैक्सीनेशन?
- बेनिफिशरी की फोटो आईडी की पहचान की जाएगी.
- फिजिकल चेकअप किया जाएगा.
- जांच के बाद वेक्सीनेटर के पास भेजा जाएगा.
- जिसे वैक्सीन दी जानी है, बैठा कर वैक्सीन लगाई जाएगी.
- वैक्सीन लगने के बाद उस शख्स के स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन अस्पतालों में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
क्या होता है ड्राई रन?
कोरोना वैक्सीनेक्शन को लेकर सरकार का प्लान और तैयारी कैसी है, वैक्सीन को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाएगा, किस तरह से टीकाकरण को अंजाम दिया जाएगा और वैक्सीनेशन के दौरान क्या परेशानियां आ सकती हैं, इन सभी बातों को जानने के लिए ड्राई रन किया जाता है. इसे हम एक तरह से वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल कह सकते हैं.